SOAP Protocol in asp dot net in hindi

SOAP Protocol in asp.net in hindi :

इस पोस्ट के माध्यम से ASP. Net में आने वाले SOAP Protocol के बारे में समझाया गया है यह Subject विशेषकर PGDCA , BCA , BSC , MCA में पढ़ाया जाता है इस पोस्ट में soap in asp.net, soap protocol in hindi, soap full form, pgdca 2 sem asp notes in hindi के बारे में बताया गया है तो आइये पढ़ते है यह क्या होता है…

SOAP Introduction :

  1. SOAP से तात्पर्य सिंपल ऑब्जेक्ट एक्सेस प्रोटोकॉल (Simple Object Access Protocol) से है।
  2. यह XML पर आधारित messaging protocol है।
  3. जिसका मुख्य उपयोग कंप्यूटरों के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए किया जाता है |
  4. SOAP XML specification की एक application है।
  5. जिसे वर्ष 1998 में SOAP प्रोटोकॉल को Dave winer,Don Box और उनकी टीम के द्वारा माइक्रोसॉफ्ट के लिए डिज़ाइन किया गया था।
  6. सोप (SOAP) एक communication protocol है जिसे इंटरनेट के माध्यम से communication करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  7. SOAP XML messaging के लिए HTTP को विस्तारित कर सकता है।
  8. सोप (SOAP) Web services के लिए डेटा transport करता है।
  9. SOAP के माध्यम से documents को exchange किया जा सकता है साथ ही यह remote procedure को भी कॉल कर सकता है।
  10. सोप (SOAP) के माध्यम से किसी भी message की broadcasting की जा सकता है।
  11. SOAP platform और language-independent है|
  12. SOAP के द्वारा ही यह निर्धारित किया जाता है कि XML में कौन सी और कैसे information भेजी जाएगी।
  13. सोप (SOAP) अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम(operating system) पर चलने वाली application , अलग अलग  technologies और programming languages के साथ communication करने का तरीका प्रदान करता है।

इसे भी पढ़े :

By Technology Tips

Technology Tips एक हिंदी Digital Educational Blog है , जहाँ हम आपको विभिन्न technology tips, mobile tips, internet tips, computer tips, gedgets tips, Digital Education tips and tech news से Update रखेंगे |

Leave a Reply