Top 5 Budget Mobile Phones of 2020 | वर्ष 2020 के पांच सबसे कम बजट वाले मोबाइल फोन

0
566
Top 5 Budget Mobile Phones of 2020

Top 5 Budget Mobile Phones : भारतीय बाजारों में लोग कम बजट रेंज के मोबाइल फ़ोन ज्यादा पसंद करते हैं | इन मोबाइल फोन्स में अच्छी बैटरी क्षमता के साथ अच्छी मेमोरी स्टोरेज, और कैमरा क्वालिटी मिल जाती है | मोबाइल फ़ोन्स कंपनियां भी ऐसे ग्राहकों को नजर में रख कर अपने मोबाइल फोन्स लॉन्च कर रही हैं |

वर्ष 2020 में भारत में 15000 रु. तक के स्मार्टफोन्स की सूची (Top 5 Budget Mobile Phones) :

1. Xiaomi Redmi Note 9 :

redmi note 9
Photo From MI

इसी वर्ष लॉन्च हुआ Xiaomi Redmi Note 9 एक बेहतरीन लुक वाला काफी दिलचस्प फ़ोन है | इसमें 2340×1080 FHD + के रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.53 इंच के डॉट डिस्प्ले स्क्रिन दी जा रही है | 11,999 रु. की कीमत में भारत में Xiaomi Redmi Note 9 – स्टोरेज वैरिएंट 4GB + 64GB एवं ऑक्टा-कोर प्रोसेसर MTK Helio G85 में उपलब्ध है | साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और टीयूवी रीनलैंड कम ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन का उपयोग किया है, इसके साथ ही फोन में 5020mAh की बैटरी एवं 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है | इसके अलावा इसमें 48MP AI क्वाड कैमरा + 8MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा + 2MP मैक्रो कैमरा + 2 एमपी गहराई कैमरा मिलता है एवं 13MP इन-डिस्प्ले फ्रंट सेल्फी कैमरा भी है |

2. Samsung Galaxy M11 :

m11
photo from amazon

Samsung ने भारतीय बाजारों में इस वर्ष सैमसंग गैलेक्सी M11 स्मार्ट फ़ोन लॉन्च किया है. इसमें 6.4 इंच और 720×1560 PX Display मिलता है, इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी internal memory है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. सैमसंग का यह हैंडसेट वन यूआई 2.0 के साथ एंड्रॉइड 10 पर चलता है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है. फोन में बेक साइड पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है, Samsung Galaxy M11 की कीमत 10,999 रुपये है |

3. Honor 9X Pro :

Honor 9X Pro
photo form amazon

Honor 9X Pro स्मार्टफोन में 6.59 इंच का फुल एचडी स्क्रीन के साथ बाजार में लॉन्च हुआ | फ़ोन में ऑक्टा-कोर ह्योसिलिकॉन किरिन 810 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम है. फोन में ग्राफिक्स के लिए जीपीयू टर्बो 3.0 तकनीक दी गई है. Honor 9X Pro में अपर्चर एफ 1.8 के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी, अपर्चर एफ/ 2.4 के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और अपर्चर एफ / के सात 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में अपर्चर एफ / 2.2 के साथ 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा है. इस फोन की कीमत 14,999 है.

4. Realme 6 :

Realme 6
photo form amazon

Realme के इस स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ Android 10 आधारित Realme UI मिलता है. इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 × 2400 pixel है. फोन में मीडियाटेक हीलियो जी 90 टी प्रोसेसर है जो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. फोन में 8 GB तक रैम और 128 GB तक स्टोरेज है. फोन में एक क्वाड कैमरा सेटअप है जिसमें एक लेंस 64 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f / 1.8 है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जिसका अपर्चर f / 2.0 है. साथ ही USB टाइप- C चार्जिंग पोर्ट है. फोन में 4300mAh की बैटरी है जो 30W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है |

5. Samsung Galaxy M30s :

Samsung Galaxy M30s
photo form amazon

Samsung Galaxy M30s 6.4 इंच के फुल HD + Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें Infinity-U notch होता है. फोन में एक 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर (f / 1.9 अपर्चर) के साथ ट्रिपल कैमरा दिया गया है. जिसे 5-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर और 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ जोड़ा जाता है. स्मार्टफोन बाजार में 6,000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ उपलब्ध है. Samsung Galaxy M30s के 15W फास्ट चार्जर के साथ आता है. साथ ही फिंगरप्रिंट स्कैनर बेक साइड की तरफ रखा गया है.