how to apply online voter id and how to download it
apply online voter id : किसी भी सरकार को बनाने और हटाने में जनता का सबसे अहम योगदान होता है जनता चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग कर अपनी पसंद के उम्मीदवार को चुन कर अपनी महती भूमिका निभाती है लेकिन चुनाव में मताधिकार का उपयोग सिर्फ 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग ही कर सकते है यदि आपकी आयु भी 18 वर्ष या उससे अधिक है और आप भी voter id के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप निम्न प्रोसेस अपना सकते है…
- सबसे पहले आप को National Voters Services Portal पर जाना होगा |
- जहाँ पर आपको साइड में Login/Register का एक button दिखाई देगा|
- इस button पर क्लिक करने पर आपको Login करने के लिए फॉर्म दिखाई देगा यदि आप पहले से रजिस्टर यूजर है तो आप डायरेक्ट यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन कर सकते है|
- यदि आप नये यूजर है तो आपको यदि आप रजिस्टर वोटर नही है तो आपको एक सिंपल सा फॉर्म भरके रजिस्टर होना पड़ेगा |
- रजिस्टर होने के बाद आपको Form 6 भरना पड़ेगा| जिसमे आपको कुछ डॉक्यूमेंट सबमिट करना पड़ेंगे|
- डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद आप वोटर आईडी कार्ड बनने पर आपको सुचना दे दी जाती है या फिर आप स्वयम भी NVSP की वेबसाइट पर चेक कर सकते है|
- वर्तमान में ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड e-EPIC डाउनलोड करने कि सुविधा नवम्बर 2020 के बाद के यूजर को ही दी गई है अन्य यूजर को भी यह सुविधा जल्द उपलब्ध करवा दी जाएगी ऐसा वेबसाइट पर कहा जा रहा है|
इसे भी पढ़े :