Utility Software in Computer | कंप्यूटर में यूटिलिटी सॉफ्टवेयर

0
1616
Utility Software in Computer

Utility Software in Computer / यूटिलिटी सॉफ्टवेयर :

Utility Software in Computer : Utility Software कंप्यूटर में यह विशेष प्रकार के Software होते है, जिनका उपयोग system को व्यवस्थित एवं सुरक्षित रखने मे किया जाता है। इस प्रकार के Software कि सहायता से system में उपयोग मे लाए जा रहे hardware एवं Application Software के बिच सामंजस्य स्थापित किया जाता है।

मुख्यतः इन Software का उपयोग operating system को सहायता प्रदान करने के लिए किया जाता है।memory में अनियमित स्थानों पर store हो जाता है। यह Software किसी भी hard  disk  में बिखरे हुए data record को एक निर्धारित sequence वाली memory में व्यवस्थित करता है।

Utility Software in Computer :

Disk scanner ( scan disk ) :

  • यह एक memory management Software होता है
  • जो मुख्यतः hard  disk  को check करने के लिए use में लाया जाता है।
  • यह Software अपनी method के अनुसार hard  disk  के किसी भाग को उसकी Bit value के आधार पर check करता है।
  • यदि ऐसा कोई memory area  प्राप्त होता है। जिसमें data को सुरक्षित store नही किया जा सकता है।
  • तब यह उस area को bed  sector के रूप में दर्षाता है।
  • जिसे पुनः उपयोग मे नही लाया जाता है।

Anti  Virus :

  • computer में store data को सबसे ज्यादा नुकसान Virus के कारण होता है।
  • इस कारण से anti-virus programs का उपयोग आवष्यक हो जाता है।
  • यह software computer में run होने वाले ऐसे सभी program को close या delete कर देते है।
  • जिनमें Virus होने की संभावना होती है।

Compression utility  :

  • इस प्रकार के utility  program memory में store data को कम कम से कम memory में store करने के लिए compress करते है
  • जिससे data को कम memory space में अधिक मात्रा मे store किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े :