How to download free Video from Youtube | YouTube से वीडियो फ्री में डाउनलोड कैसे करें

0
1210
Download video from youtube

How to download free Video from youtube in your smartphone and desktop :

Download video from youtube : अगर, आप भी एक Android user हैं तो आपके smart phone में YouTube app free-installed होगा जिसे आप कहीं भी access कर सकते हैं। YouTube पर long videos को देखने को लिए आपके पास एक बेहतर Wi-Fi या फिर mobile network होना necessary है।

ऐसा कई बार होता है कि जब हम best mobile network में नहीं होते हैं। ऐसे में जब हम Wi-Fi या फिर best mobile network में होते हैं तो हम video को पहले से ही download करना पसंद करते हैं, ताकि जब network connectivity न भी हो तो भी हम उस video को आसानी से बिना net या WiFi के easily देख सकें। आज हम आपको YouTube video को smart phone या desktop में डालने के steps बताने जा रहे हैं।

इस तरह करें वीडियो डाउनलोड / download video from youtube

किसी favorite video को You tube app में download करने के लिए आपको बस video को open करना होगा और बने हुए download button पर click करना होगा। इस तरह से ये video आपको smart phone में You tube app में download मिल जाएगी इसे आप offline easily देख पाएंगे।

अगर आप किसी भी videos को laptop या computer में download करना चाहते हैं तो आपको दूसरे तरीके का इसे use करना पड़ेगा।

सबसे पहले आप You tube app पर जाएं और video को open करे इसके बाद ऊपर दिए गए link को copy करें। link copy करने के बाद आपको en.savefrom.net website पर जाना होगा।

वहां पर copy किए हुए link को paste कर दें। इसके बाद आपको video download करने का option मिलेगा। साथ ही, resolution select का भी option show होगा। आप जिस resolution में video को download करना चाहते है उसे select करे then download button पर click करदे।

desktop में video download करने के बाद आप उसे अपने smartphone में transfer कर सकते है। इस तरह से आप किसी भी videos को अपने smart phone में without mobile network के भी access कर सकेंगे।

इसे भी पढ़े :