how to install app in laptop in hindi | कैसे लैपटॉप में एप्प इनस्टॉल करें

0
1023
how-to-install-app-in-laptop-in-hindi
how-to-install-app-in-laptop-in-hindi

how to install app in laptop in hindi :

आज के समय के computer काफी speed से और कभी ज्यादा features के साथ आते हैं। अगर हम computer की बात करें तो maximum indian users windows operating system वाले computer का use करते हैं जिसमें आपको काफी features देखने को मिलते हैं लेकिन सामान्य तौर पर computer पर android के application को use नहीं कर सकते हैं। इसका specially reason यह है कि यह दोनों different operating system हैं। maximum users अपने computer पर android application को use करना चाहते हैं specially game खेलने वाले user अगर आप भी अपने computer पर android application and game चलाना चाहते हैं. article आपके लिए usefull proved हो सकता है। इस article में हम अपने laptop या computer में app कैसे install करें (how to install app in laptop in hindi) और उन्हें कैसे चलाएं इस article में हम details से जानेंगे।

कैसे अपने Laptop या Computer में App Install करें

हम सभी जानते हैं कि maximum सभी computer में windows operating system का use किया जाता है और maximum cell phone पर android operating system का use किया जाते हैं। computer और phone के operating system different होने के कारण easily mobile application laptop या computer में app install नहीं कर सकते हैं।

इस problem का solution कई सारे software करते हैं। internat पर आपको कई सारे ऐसे software मिलेंगे जिनकी help से आप easily अपने windows computer में android mobile app download करके चला सकते हैं। So हम कुछ best software के बारे में जानते हैं और उनकी help से अपने laptop या computer मे mobile app कैसे चलाएं इनके बारे में भी जानेंगे।

लैपटॉप कंप्यूटर में मोबाइल ऐप चलाने के सॉफ्टवेयर

जैसा कि हमने ऊपर बताया internat पर कई सारे ऐसे software हैं जिनकी help से laptop, computer में app install करके उन्हें चला सकते हैं। इन software को एम्यूलेटर भी कहा जाता है।

हमने नीचे laptop या computer में mobile app चलाने के 05+ best एम्यूलेटर के बारे में बताया है साथ ही उनमें android app को कैसे चलाना है। सभी चीजों के बारे में भी details में बताया गया है।

 LDPLAYER

हमारे list में सबसे पहला एम्युलेटर है LDPLAYER. इस एम्युलेटर की help से easily आप अपने computer पर android application जैसे pubg, free fire etc को चला सकते हैं। यह एम्यूलेटर काफी small size का है। इसका setup file something 3.5mb और इसका main file something 275mb का है। इस एम्युलेटर में आपको कई सारे features देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं अब इस एम्यूलेटर की help से हम अपने computer पर android application या game को कैसे चलाएं।

LDPLAYER को कंप्यूटर में डाउनलोड कैसे करें

इस एम्यूलेटर copy computer में download करना बेहद ही easy है साथ ही इस में android app को install करना और भी easy है। आइए जानते है एम्यूलेटर को अपने computer में download कैसे करें।

  • सबसे पहले आपको इसके official website से इसको download करना है। या फिर दिए गए link से इस एम्युलेटर को download कर सकते हैं। DOWNLOAD
  • इसके setup को download करने के बाद उसे open करें और फिर install option पर click करें।
  • अब आपको इसके main file को download करना होगा जो something 275 MB का है। download होने के बाद start option पर click करें।

इस तरह से आप इस एम्यूलेटर को अपने computer में download कर सकते हैं। आइए अब जानते हैं कि इस एम्यूलेटर पर हम अपने android file यानी कि APK file को कैसे install कर सकते हैं।

LDPLAYER EMULATOR में एंड्रॉयड एप्प इंस्टॉल कैसे करे।

इस एम्यूलेटर में android file install करना very easy है। इसमें आपको कई way दिए गए हैं जिनकी help से आप अपने android file को easily install कर सकते हैं। अपने android file को install करने के लिए नीचे बताए गए steps को follow करे

Method 01.
  • किसी भी App Store से एंड्रॉयड file डाउनलोड करें |
  • LD player emulator को ओपन करें |
  • डाउनलोड की गई एपीके फाइल को उठा कर LD PLAYER में डाल दें। आपका एंड्रॉयड ऐप इंस्टॉल हो जाएगा।
Method 02.
  • first of all अपना एम्युलेटर को open करें|
  • Install APK option पर click करें|
  • अपने android app या game के APK file को select करें और फिर open option पर click करें|

BlueStacks emulator

computer में mobile app चलाने के लिए हमारे list में दूसरा emulator है जिसका नाम है ब्लस्टैक। यह एक populer emulator है जिसकी help से आप अपने computer या laptop में android app को चला सकते हैं। आइए जानते हैं इस number को अपने computer पर download करके इसे कैसे use कर सकते हैं।

BlueStacks emulator download करके एंड्रॉयड ऐप कैसे चलाएं

इसे emulator को download करना बेहद ही easy है। ब्लूस्टैक्स emulator को download करने के लिए following points को follow करें

  • इस amulator को download करने के लिए इसके official website या फिर दिए गए link पर click करके download कर सकते हैं। DOWNLOAD

BlueStacks emulator

  • Blue Stacks amulator का file download होने के बाद उसे open करें। जैसे ही आप उसे open करेंगे आपके सामने install का एक option show होगा उस पर आपको click करना है।
  • ब्लूस्टैक्स amulator install होने के बाद आपको अपनी gmail account से log in करना है।
  • अब आप के blue stacks amulator screen पर कई सारे application नजर आएंगे जिन्हें आप download कर सकते हैं या फिर आप search bar पर click करके  application को search कर सकते है और उन application या game को download करके अपने computer पर amulator की help से चला सकते हैं।

आज की इस article में हमने computer /laptop में android app install करने के बारे में जाना। hope so इस को पढ़ने के बाद आपके questions ” laptop and computer में app कैसे install करे ” का answer मिल गया होगा। अगर यह article आपके लिए usefull proved हुआ हो तो इसे social media पर अपनों के साथ share करना ना भूले।

इसे भी पढ़े :