How To Generate Virtual Aadhar ID In Hindi | वर्चुअल आईडी (VID) कैसे बनाये ?

0
660
How To Generate Virtual Aadhar ID

How To Generate Virtual Aadhar ID : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने भारत की जनता को वर्चुअल आईडी (VID) का तोहफा दिया है, जिससे आपके आधार डाटा को और सुरक्षा प्रदान की जा सके |

आइये हम जानते है वर्चुअल आईडी (VID) क्या है और यह कैसे हमारे आधार डाटा को सुरक्षित रहने में मदद कर सकता है ?

वर्चुअल आईडी (VID) क्या है ?

दरसल में वर्चुअल आईडी (VID) आपके लिए एक काल्पनिक आधार नंबर होगा जो एक दिन के लिए ही मान्य होगा और जिसे आप अपने आधार नंबर के स्थान पर उपयोग कर सकते हैं. मतलब ये कि यदि आप किसी ऐसी किसी SERVICE का लाभ उठाना चाहते हैं जिसमे आधार नंबर की आवश्यक होता है तब आप अपना आधार नंबर न देकर इस वर्चुअल आईडी (VID) को दे सकते हैं और अपना आधार डाटा सुरक्षित रख सकते है | वर्चुअल आईडी (VID बिलकुल उसी तरह काम करता है जिस तरह आपका आधार नंबर करता है. इस तरह आप अपना आधार नंबर शेयर किये बिना ही अपना कार्य कर सकते हैं |

वर्चुअल आईडी (VID) कैसे बनाये ? / How To Generate Virtual Aadhar ID

वर्चुअल आईडी (VID) एक डिजिटल आई डी की तरह है, जो सिर्फ और सिर्फ यूआईडीएआई के Official पोर्टल से ही Generate किया जा सकता है. आपको ये भी बता दें कि ये सिर्फ एक दिन के लिए ही valid होगा और इसके बाद आप दुबारा Generate कर सकते हैं इसी पोर्टल से.

STEP : यूआईडीएआई से वर्चुअल आईडी (VID) कैसे Generate करें –

  1. सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक से इसके ऑफिसियल साईट पर जाये |

                             Create Virtual ID

  2. उसके बाद दिए गए बॉक्सेस में अपना आधार नंबर और सिक्यूरिटी कोड इंटर करना होगा और उसके बाद Send OTP पर क्लिक करें |
  3. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर के OTP आएगा जिसे आपको अगले बॉक्स में इंटर करना है और Generate VID वाले बॉक्स को चेक करके निचे के Submit पर क्लिक कर देना है |
  4. इस प्रकार आपके स्क्रीन पर “Congratulations! Your VID Number Successfully Generated And Sent To Your Registered Mobile” ये दिखेगा |

How To Generate Virtual Aadhar ID

आपका VID Generate हो चूका है और इसे आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा, जिसका उपयोग आप आधार नंबर के स्थान पर कर सकते हैं. आपको बता दें कि वर्चुअल आईडी (VID) 16 अंको का होता है जबकि आपका आधार नंबर सिर्फ 12 अंको का होता है |

इस तरह आप सभी ने जान लिया कि वर्चुअल आईडी (VID) क्या है और आप किस तरह आसानी से इसे Generate कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े :