Primary Memory and Secondary Memory

परिचय प्राइमरी मेमोरी एवं सेकंड्री मेमोरी :

Primary Memory and Secondary Memory : Computer system को उसकी एक असीमित क्षमता के कारण अधिकतम उपयोग में लाने के लिए computer system के द्वारा memory unit का उपयोग किया जाता है computer system में memory से तात्पर्य एक ऐसी ईकाई से है। जो आवष्यकता के अनुसार data को store करके रख सके। यह unit दिए गए data program एवं result आदि को store करके रखती है। cpu द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले instruction को memory में store रखा जाता है। जब भी processing के लिए instruction कि आवष्यकता होती है तब cpu वह data को भी memory unit में ही store करके रखता है।

cpu की आवश्कता के अनुसार memory दो प्रकार की होती है।

  1. primary memory (main memory)

  2. secondary memory (Physical memory)

Difference Between Primary Memory and Secondary Memory

क्रमांक Primary memory Secondary memory
01 एक यह अर्घचालक (semiconductor) मेमोरी होती है। यह एक चुम्बकिय (magnetic) मेमोरी होती है।
02 cpu सीधे – सीधे इस memory से जानकारी प्राप्त करता है। cpu कभी भी सीधे सीधे इस memory से जानकारी प्राप्त नही करता है।
03 इसकी प्रति बिट का मुल्य कम होता है। इसकी प्रति बिट का मुल्य कम होता है।
04 यह volatile (वाष्पषील) व nonvolatile (अवाष्पषील) होती है। यह हमेषा nonvolatile (अवाष्पाषील) होती है।
05 इसमें वर्तमान के आवष्यक program को रखा जाता है। इसमें उन Software व files को रखा जाता है जिनकी आवष्यकता वर्तमान मे नही होती है।
06 इसमें यांत्रिका हिस्से (moving ports) नही होते है। इसमें यांचिका हिस्से (moving ports) होते है।
07 यह रेन्डम एक्सेस होती है। यह serial and random एक्सेस होती है।
08 यह तेज ( fast) होती है इसका access time ms में होता है। यह घीमी ( slow) होती है इसका access time ms में होता है।
09 यह कम्प्यूटर का आवष्यक हिस्सा है। यह कम्प्यूटर का सहायक (auxiliar) हिसाा है।
10 यह कम मात्रा (small size) में उपयोग मे लाई जाती है। यह अधिक मात्रा (larger size) में उपयोग में लाई जाती है।

 

इसे भी पढ़े :

By Technology Tips

Technology Tips एक हिंदी Digital Educational Blog है , जहाँ हम आपको विभिन्न technology tips, mobile tips, internet tips, computer tips, gedgets tips, Digital Education tips and tech news से Update रखेंगे |

Leave a Reply