Types of Scanner in hindi | स्कैनर और उसके प्रकार

0
384
types of scanner

What is Scanner / स्कैनर क्या है :

Types of Scanner : Scanner एक graphical  input device होती है | इस device के माध्यम से किसी plain paper पर लिखे गए character या बनाये गए चित्र को input लिया जा सकता है | scanner सामान्यतः प्रकाश परावर्तन के सिद्धांत पर कार्य करते है |

scanner में एक light beam का उपयोग किया जाता हैए इस beam पर तेज प्रकाश देने वाले LED लगे होते है और इनके साथ ही photo sensor की प्लेट लगी होती है | यह beam light की एक ray होती है जो scan के लिए रखे गए page से टकराव वापस होती है,इस वापस होने वाली light को photo  sensor द्वारा record कर लिया जाता है

इस प्रकार किसी भी image या text का digital data input में लिया जाता है | scanner द्वारा scan की गई image की quality इसके resolution पर निर्भर करती है scanner का resolution 300 dot per  inch (DPI) से लेकर 2400 DPI तक होता है

scanner का यह resolution जितना अधिक होगा उसके द्वारा scan की जाने वाली image की quality भी उतनी ही clear होगी, परन्तु साथ ही scanner की cost भी बढ जाएगी scanner किसी text page या graphic page को image के रूप मे ही input मे लेगा, जिसे किसी photo editing Software की सहायता से edit किया जा सकता है |

Types of Scanner :

स्कैनर को उसकी working  के आधार पर अलग – अलग रूप मे use किया जा सकता है |
  1. O.M.R.
  2. O.C.R
  3. M.I.C.R.
  4. O.B.C.R.

O.M.R. (  Optical  mark reader )  :

  • O.M.R. एक ऐसी device  है, जो किसी plain paper  पर black pencil या pen से बने mark को read कर सकता है।
  • यह device paper  पर बनाऐ गये mark की उपस्थिति या अनुपस्थिति को record कर सकता है।
  • इस device का working अन्य सभी scanner की तुलना मे अधिक आसान होता है।
  • इस device में एक light beam की सहायता स light का एक पुंज paper पर डाला जाता है।
  • paper पर जहां भी mark किया गया होता है,
  • वहा से light परावर्तित होकर पुनः वपस नही आता है,
  • जिस भाग पर mark नही किया गया है, वहां से light परावर्तित होकर पुनः sensor पर आता है,
  • इस प्रकार किसी भी mark के होने या नही होने कि स्थिति sensor द्वारा record कर ली जाती है।
  • इस device का उपयोग किसी objective exam के लिए बनाई गई sheet को check करने मे अधिकतम किया जाता है ।
  • जिसमे student एक से अधिक विकल्पों मे से एक सही answer को mark करता है।
  • O.M.R. सही answer के लिए किए mark को ही count करता है
  • result के लिए आवष्यक अंको की गणना कर देता है।

OCR (Optical  character  recognition)  :

  • OCR एक ऐसी scanning device है,
  • जो पहले से point किए गए character को scan करता है और इन character को check करता है।
  • यदि character सही पाए जाते है तभी यह processing को आगे बढता है।
  • OCR के लिए विषेष प्रकार के character font निर्धारित किये जाते है,
  • जिन्हें पहले से define किया जाता है, OCR में एक हाथ से चलाई जाने आली reader device उपयोग मे लाई जाती है।
  • यह device एक tourch light के समान होती है जिसे आसानी से किसी भी दिषा में move किया जा सकता है,
  • इस device को band reader कहा जाता है। यह band reader एक special  light beam प्रदान करता है,
  • जिसे point  किए गए character पर डाला जाता है, इस beam के कारण परावर्तित होने आने light से read किए गए characters के लिए एक special  machine code निर्धारित रहता है,
  • इस code के आधार पर character के लिए निर्धारित data का process किया जा सकता है।
  • O.C.R. technique का सबसे अधिक उपयोग किसी departmental store में किसी product के retail tag को read करके bill  Print करने मे किया जाता है।

MICR (magnetic ink character  recognition)  :

  • MICR का उपयोग banking  sector मे check व draft printing मे किया जाता है।
  • इस type की scanning device में read किए जाने वाला data को मिलाए जाते है।
  • इस प्रकार के document विषेष प्रकार के font में magnetic printer द्वारा Print किये जाते है।
  • magnetic ink से Print किए गए character को read करने के लिए एक special  scanning use किया जाता है
  • जिसे sorter कहते है। इस sorter device में magnetic sensor लगे होते है
  • जो character के shape एवं size को read करते है।
  • इस method में एक प्रकार की printing का उपयोग किया जाता है,
  • इसलिए गलतियों की संभावना कम रहती है। bank ink  sector में MICR के लिए use में लाए जाने वाले दो font E-13B एवं CMC-7 है।

Optical  bar code reader :

  • O.C.R. OBCR का हि रूप है, इस method में information को अलग – अलग size के black bar के रूप में Print किया जाता है।
  • प्रत्येक bar में किसी वस्तु कि information store की जाती है।
  • यह bar code  reader एक ऐसी device है जो एक light beam की पतली रेखा उत्सर्जीत करता है।
  • यह light beambar code  को read करता है। यह उस bar code में निहित सभी information को process करता है।
  • bar code  का उपयोग किसी book की सभी information या किसी retail product की सभी information को storeकरने में किया जाता है।
  • इस कारण से bar code  reader का उपयोग retail store एवं library में किया जाता है।

इसे भी पढ़े :