Auto shutdown PC : आपको पता होगा की आपका कम्प्यूटर यह काम स्वयं कर सकता है और इसके आपको कोई साफ्टवेयर भी install करने की जरूरत भी नहीं है। बस आपको एक फाइल अपने कम्प्यूटर में Save करनी होगी और आपका कम्प्यूटर आपके समय के अनुसार अपने आप ही बन्द हो जायेगा।
Steps For auto shutdown PC
सबसे पहले नोटपैड को ओपन करें |
नोटपैड को ओपन करने के बाद उसमें टाइप करें – shutdown -s -t
इस कोड को लिखने के बाद जितने समय में कम्प्यूटर को बंद या Shutdown करना है उतना समय सेकेण्ड में दे दीजिये . मान की आपको अपने कम्प्यूटर को 10 मिनट बाद Shutdown करना है तो इसके लिए टाइप कीजिये shutdown -s -t 600 और इस फाइल को save कर दीजिये।
file सेव करते समय आप जो भी नाम दें उसके बाद .bat(file का exe ) अवश्य लगा दें। ओर जैसे की आपको shutdown नाम से फाइल सेव करनी है तो आपको लिखना होगा shutdown.bat फाइल Save होने के बाद बनी हुई फाइल को ओपन करिये |
यहॉ आपके Computer/laptop के Shutdown होने का मैसेज लिखा आयेगा और आपके लगाये हुए समय पर कम्प्यूटर Automatic Shutdown हो जायेगा।
अगली बार जब भी आपको 10 मिनट बाद कम्प्यूटर को शटडाउन करना हो तो बस इसी फाइल को फिर से ओपन कर लीजिये और आपका Timer फिर से Activate हो जायेगा |
Auto shutdown PC : आपको पता होगा की आपका कम्प्यूटर यह काम स्वयं कर सकता है और इसके आपको कोई साफ्टवेयर भी install करने की जरूरत भी नहीं है। बस आपको एक फाइल अपने कम्प्यूटर में Save करनी होगी और आपका कम्प्यूटर आपके समय के अनुसार अपने आप ही बन्द हो जायेगा।
Steps For auto shutdown PC
यहॉ आपके Computer/laptop के Shutdown होने का मैसेज लिखा आयेगा और आपके लगाये हुए समय पर कम्प्यूटर Automatic Shutdown हो जायेगा।
अगली बार जब भी आपको 10 मिनट बाद कम्प्यूटर को शटडाउन करना हो तो बस इसी फाइल को फिर से ओपन कर लीजिये और आपका Timer फिर से Activate हो जायेगा |
इसे भी पढ़े :-