How to Lock Files And Folder in Computer | कंप्यूटर में File And Folder Lock कैसे करें

1
539
How to Lock Files And Folder in Computer

Lock Files And Folder :

How to Lock Files And Folder : Computer और Laptop में कुछ file होती हैं जिन्हें आपको किसी के साथ share नहीं करना हैं। इनमें आपकी personal file जैसे -photos, videos and documents होते हैं। जिन्हें आप private रखना होता हैं लेकिन गलती से किसी के पास अगर आपकी personal file चली जाए तो यह आपके लिए problems हो सकती है। ऐसे में आप आपकी personal file जैसे -photos, videos and documents को लॉक कर के रख सकते हैं। जिससे की other user को वह file show नहीं होगी।

Computer में File And Folder Lock कैसे करें ?

1. computer में उस file या folder को select करें जिसे lock करना हैं।

select file or folder

2. अब file या folder पर right click करें।

3. Right click करके आपके सामने एक New Window Open होगी जिसमें अनेक options होते है। जिनमें आपको Properties को select करे ।

folder property

4. Properties को select करके आपके सामने एक New Window Open होगी जिसके General Tab में उपस्थित Advanced Button पर Click करें।

property windows

5. Advanced Button पर Click करने पर एक New Window Open होगी जिसके Encrypt Contents To Secure Data options पर check करके Ok button पर Click करें।

Encrypt Contents To Secure Data options

6. file या folder Encrypt हो जाएगा और file या folder हरे रंग show हो जाता है।

folder Encrypt

इसे भी पढ़े :