Wifi Password : आजतक लगभग सभी के घरों में WiFi Router लगा होता है, सुरक्षा की दृष्टी से इसमें Network Security Key के तौर पर Password भी लगाया है, WiFi Router से एक साथ कई डिवाइस कनेक्ट की जा सकती हैं, लेकिन यदि कभी WiFi password भूलने की वजह सेे सभी डिवाइस डिसकनेक्ट हो जाती हैं, आप बहुत ही आसानी से 1 मिनट में अपने WiFi का Password जान सकते हैं-
विंडोज 7 में वाई फाई का पासवर्ड कैसे पता करे ( How to Know Wifi Password In Windows 7 )
- विंडोज 7 में आपको टास्कबार में Wireless network कनेक्शन का Icon दिखाई देेगा इस पर क्लिक करें,
- इसमें Open Network and Sharing Center के ऑप्शन पर क्लिक करें
- यहॉ आपको Manage Wireless Networks पर जाकर अपने वाई-फाई नेटवर्क पर आपने जो भी नाम दिया हो वह आपको वहॉ दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें.
- इसके बाद Wireless Properties बटन पर क्लिक करें.
- यहॉ आपको Security टैब दिखाई देगी, इस पर क्लिक कीजिये और Show Characters चैक बॉक्स पर टिक करें
- बस हो गया आपको वाई-फाई का पासवर्ड मिल जायेगा