Web form Controls in ASP.Net in Hindi | वेब फॉर्म कंट्रोल्स

0
1434
Web form Controls in ASP dot Net in Hindi

Web form Controls in ASP.Net in Hindi :

Web form Controls in ASP.Net : इस पोस्ट के माध्यम से ASP. Net में आने वाले Web Form Controls के बारे में समझाया गया है यह Subject विशेषकर PGDCA , BCA , BSC , MCA में पढ़ाया जाता है  तो आइये पढ़ते है यह क्या होता है …

Adding controls to a web Page:

यदि हम वेब पेज पर Control जोड़ना चाहते हैं, तो Visual Studio में बाईं ओर टूलबॉक्स का उपयोग कर सकते हैं । सभी सर्वर साइड कंट्रोल टूलबॉक्स पैनल में रखे गए हैं ।
वेब पेज पर Control लेने के लिए टूलबॉक्स ओपन करे और आप जो Control वेब पेज पर लेना चाहते है उसे वेब पेज पर ड्रैग और ड्रॉप कर दीजिये इसके अतिरिक्त आप किसी Control पर डबल क्लिक कर भी उसे वेब पेज पर ले सकते है |
यदि टूलबॉक्स स्टूडियो में दिखाई नहीं देता है, तो View Menu में टूलबॉक्स विकल्प को चयन करें या “Ctrl + w + x” कुंजी दबाएं टूलबॉक्स दिखाई देने लगेगा |

web form controls in asp.net

Label control :

Label control web page design मे use होने वाला सबसे important control है जो कि किसी भी message को display करने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसमे लिखे गए text को run-time मे बिना coding के परिवर्तित नही किया जा सकता है । इसका मुख्य प्रयोग किसी others controls को Define करने के लिए किया जाता हैं ।

Properties of Label

  • ID: इस Property के माध्यम से लेबल को प्रोग्रामिंग के समय पहचाना जाता है
  • Autosize: इसके true होने पर label कि size text के according automatically change हो जाती |
  • Text: इस Property उपयोग लेबल में Default Text लिखने के लिए किया जाता है |

Checkbox control :

ASP.Net के अंतर्गत Checkbox control के माध्यम से यूजर को Multiple Option Selection की Facility Provide की जाती है checkbox control मे by default right side text display होता है और text से पहले अर्थात Left Side एक rectangular button display होती है जिसके सेलेक्ट होने पर एक check का symbol इसमे display होने लगता है और unselect होने पर यह check symbol हट जाता है।

Properties of checkbox:

  • ID: इस Property के माध्यम से Checkbox को प्रोग्रामिंग के समय पहचाना जाता है
  • Checked: इसका use check box को Default check या uncheck करने के लिए किया जाता है |
  • Text: इस Property उपयोग Checkbox के लिए Default Text लिखने के लिए किया जाता है |

Radio button control :

ASP.Net के अंतर्गत Radio button control का use भी checkbox control की तरह ही किया जाता है l लेकिन यह single selection provide करता है जबकि checkbox multiple selection provide करता है। Radio-button मे Left side एक circle display होता है जब किसी Radio-button के Right side में Radio-button के लिए show होने वाला Default Text .

Properties of Radio button:

  • ID: इस Property के माध्यम से Radio-button को प्रोग्रामिंग के समय पहचाना जाता है
  • Checked: इसका use Radio-button को Default check या uncheck करने के लिए किया जाता है |
  • Text: इस Property उपयोग Radio-button के लिए Default Text लिखने के लिए किया जाता है |

Text Box control :

ASP.Net के अंतर्गत Textbox Control का उपयोग यूजर से इनपुट लेने के लिए किया जाता है किसी विशेष परिस्तिथियों में Textbox Control का उपयोग आउटपुट देने के लिए भी किया जा सकता है |

Properties of Textbox:

  • ID: इस Property के माध्यम से Textbox को प्रोग्रामिंग के समय पहचाना जाता है
  • BackColor: इसका use Textbox Control के background Color Change करने के लिए किया जाता है |
  • BorderColor: इसका use Textbox Control के Border Color Change करने के लिए किया जाता है |
  • BorderStyle: इसका use Textbox Control की Border Style set करने के लिए किया जाता है |
  • Text: इस Property उपयोग Textbox के लिए Default Text लिखने के लिए किया जाता है |

Button control :

ASP.Net के अंतर्गत Button Control का उपयोग पुश बटन की तरह किया जाता है। पुश बटन एक सबमिट बटन या कमांड बटन हो सकता है । डिफ़ॉल्ट रूप से यह Control एक सबमिट बटन है । सबमिट बटन में कमांड का नाम नहीं है और यह क्लिक होने पर सर्वर पर पेज को पोस्ट करता है । सबमिट बटन पर क्लिक करने पर किए गए कार्यों को Control करने के लिए code को Button की किसी Event पर लिखा जादा है |

Properties of Button:

  • ID: इस Property के माध्यम से button को प्रोग्रामिंग के समय पहचाना जाता है
  • BackColor: इसका use button Control के background Color Change करने के लिए किया जाता है |
  • BorderColor: इसका use button Control के Border Color Change करने के लिए किया जाता है |
  • Text: इस Property उपयोग button के लिए Default Text लिखने के लिए किया जाता है |

List box control :

ASP.Net के अंतर्गत List box Control का उपयोग web form पर Items की सूचि दिखाने के लिए किया जाता है, यहाँ यूजर को सुविधा अनुसार single या Multiple items Selection की facility दी जा सकती है |

Properties of List box :

  • ID: इस Property के माध्यम से List Box को प्रोग्रामिंग के समय पहचाना जाता है
  • BackColor: इसका use List Box Control के background Color Change करने के लिए किया जाता है |
  • Item: इसका use List Box के Default Item की List Create की जा सकते है |
  • Selection Mode : इस Property उपयोग करके single या Multiple Selection Enable किया जा सकता है |

इसे भी पढ़े :