definition of web site and its type
definition of website and its type : Internet is a world of information अर्थात इन्टरनेट सूचनाओ का संसार है| जहाँ पर हमे विभिन्न प्रकार कि information आकर्षक रूप में प्राप्त होती है। internet पर show होने वाली information को internet पर दिखने के लिए web site का उपयोग किया जाता है।
यह information हमे website पर मुख्य रूप से अलग-अलग format जैसे कि video,audio,text, image आदि के रूप में उपलब्ध होती है। जिनके माध्यम से information को एक सामान्य user के लिए प्रदर्शित किया जाता है। तकनीकि रूप में web site एक से अधिक web page का Collection होती है।
जहाँ पर सभी web page एक दूसरे से link रहते है। web site को बनाने के बाद उसे किसी ऐसे computer system पर store करके रखा जाता है। जो नियमित रूप से internet या किसी network से जुड़ा हुआ है। और उस computer system को server कहा जाता है। जिसे internet कि भाषा में web server कहा जाता है।
किसी भी web site को बनाने के लिए internet कि mother language HTML उपयोग किया जाता है। अपनी कार्यशैली के आधार पर web site 2 प्रकार की होती है।
1) Static Web Site
2) Dynamic Web Site
definition of website and its type in hindi notes for dca, pgdca, mca,msc (cs), bca, mcu
Static Web Site
static web site एक ऐसी वेबसाइट होती है जिसे बनाने के दौरान information को एकत्रित किया जाता है। और information के आधार पर web site के web pages को design किया जाता है web pages को बनाने के दौरान ही information को निर्धारित कर दिया जाता है। जिसे एक बार बनाने के बाद परिवर्तित नही किया जा सकता है।
इस प्रकार कि web site में text size ,Color , format आदि को एक बार निर्धारित करने के बाद परिवर्तित नही किये जा सकते है। इस प्रकार कि web site का उपयोग किसी व्यक्ति विशेष की personal information दिखाने या किसी Company या Organization की जानकारी को दिखाने के लिए किया जाता है।
Dynamic Web Site
जब किसी Company या Organization को अपनी आवश्यकता के अनुसार web site कि information को नियमित समय या लगातार परिवर्तित करने कि सुविधा दी जाती है, तो वह सुविधा Dynamic web site के द्वारा ही दी जा सकती है।
Dynamic web site ऐसे web pages का Collection होती है। जिसमे Admin के द्वारा पूर्व निर्धारित information को नियमित अन्तराल पर परिवर्तन करने की सुविधा उपलब्ध रहती है। इस प्रकार कि web site का उपयोग वर्तमान समय में सर्वाधिक रूप से किया जा रहा है ।
dynamic web site पर प्रदर्शित होने वाले data को user कि आवश्यकता के अनुसार परिवर्तित किया जा सकता है।
यहा data के साथ उसके प्रारूप जैसे कि text, font, color, picture आदि को भी आवश्यकता के अनुसार परिवर्तित किया जा सकता है।
Software technique मे हो रहे तीव्र विकास के कारण dynamic web site को व्यवसायिक आवश्यकता के अनुसार विकसित किया जा रहा है जिससे कि एक सामान्य user भी उसमे आसानी से परिवर्तन कर सके। इस प्रकार की dynamic website को तकनीकि content management system (CMS) कहा जाता है।