How to apply Passport online in Hindi | कैसे करें पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन

0
838
apply for new passport

How to apply Passport online : अगर आप विदेश यात्रा का सोच रहे और passport बनवाना चाहते है तो ये अब काफी आसान हो गया है। सरकार और पासपोर्ट अथॉरिटी ने अब पासपोर्ट आवेदन की process को बेहद आसान और स्पष्ट कर दिया है। चलिये जानते हैं कि कैसे किया जाता है पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन।

Step For Online Password Creation :

Step 1 : Registration

  • सर्व प्रथम पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर Registration करना होगा। Registration के लिए पासपोर्ट सेवा पोर्टल की वेबसाइट www.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink पर जाएं।
  • पेज पर register now के लिंक पर क्लिक करें। रजिस्टर करें। इसमें अपनी डिटेल्स भरें।
  • इसके बाद आपको अपनी ई-मेल आईडी पर लॉगिन आईडी मिल जाएगी। वापस Home Page पर जाएं।

Step 2 : Activated Account

  • इसके बाद पासपोर्ट ऑफिस से आए मेल में लिंक पर क्लिक करके आपको अपने अकाउंट को एक्टिवेट करना होगा।
  • अकाउंट को एक्टिवेट करने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगिन करें |
  • लॉगिन करने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट (Apply For Fresh Passport) तथा री-इश्यू ऑफ पासपोर्ट Re-issue of Passport), अपनी आवश्यक के अनुसार संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

Step 3 : Apply For Passport

  • पहली बार पासपोर्ट बनवाने के लिए Apply For Fresh Passport पर क्लिक करें। इसमें कई जानकारियां मांगी जाएंगी, ध्यान रहे कि इस form को सावधानी से भरें और सही जानकारी दे। आपको बता दें कि यदि form भरने में कोई गलती हुई तो passport रिजेक्ट भी हो सकता है। और यदि एक बार passport की process रिजेक्ट होने पर दोबारा पासपोर्ट के लिए आवेदन करने में समय लग सकता है।
  • उपलब्ध जानकारी भरने के बाद form को सेव कर दें, इसका एक फायदा यह भी है कि यदि आपके पास कोई जानकारी फॉर्म भरने के दौरान उपलब्ध नहीं है तो दोबारा Login कर जानकारी पूर्ण कर सकते है |

Step 4 : Pay and Schedule Appointment

  • Save करने के बाद अगले चरण के लिए आगे क्लिक करें।
  • passport के लिए भुगतान राशि और मिलने का समय के लिए (View Saved/Submitted Applications) स्क्रीन पर (Pay and Schedule Appointment) पर क्लिक करें और अपना मिलने का समय बुक करें ।
  • form को submit करने के बाद आपको passport बनवाने की राशि का भुगतान करना होगा है।
  • आवेदन की रसीद का प्रिंट के लिए भुगतान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट Application Receipt Link पर क्लिक करें और अपने आवेदन का प्रिंट लें। इसमें आपका Application Reference Number और Appointment Number होता है।

Step 5 : Verify Document

  • अब अंत में आपको पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा। और अपने ऑरिजनल डॉक्यूमेंट का Verification करवाना होगा। पासपोर्ट ऑफिस में सभी प्रकिया के पूरा होने के लगभग 7 दिन में आपका पासपोर्ट आपके घर आ जाएगा। आप पासपोर्ट की ऑनलाइन कॉपी भी निकाल सकते हैं।

How to apply Passport online के बाद इसे भी पढ़े :