How to register for vaccination | cowin vaccine registration | cowin registration for vaccine

0
1492
How to register for vaccination 1
How to register for vaccination 1

How to register for vaccination | cowin vaccine registration | cowin registration for vaccine :

भारत में कोरोना वायरस(corona virus) की दूसरी लहर कोहराम मचा रही है इस लहर में कई लोगो के घर परिवार उजड़ गये है इसके साथ ही देश में वैक्सीनेशन का कार्य भी जोरो शोरो से चल रहा है जिसके पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स (डॉक्टर्स,पुलिस,नर्स,सरकारी कर्मचारी) को वैक्सीन लगाई उसके बाद दुसरे चरण में 45 वर्ष से उपर वालो को वैक्सीन लगाई जा रही है और अब तीसरे चरण में भारत में 1 मई से 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले लोगो को वैक्सीन (corona vaccine) लगाई जाएगी जिसकी तैयारी जोरो पर है तो आइये अब हम जानते है कि आप खुद को वैक्सीनेशन के लिए कैसे रजिस्टर (register vaccine / How to register for vaccination) कर सकते है…
वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन के तीन तरिके है:

  • कोविन वेबसाइट के माध्यम से (cowin vaccine registration / cowin registration for vaccine)
  • आरोग्य सेतु एप्प के माध्यम से
  • उमंग एप्प के माध्यम से

कोविन वेबसाइट के माध्यम से (cowin vaccine registration / cowin registration for vaccine)

वैक्सीन रजिस्ट्रेशन (register vaccine) के लिए आप कोविन वेबसाइट का उपयोग कर सकते है जिसके लिए आपको निम्न प्रोसेस अपनानी पड़ेगी

  1. सबसे पहले आपको www.cowin.gov.in पर जाना होगा |
  2. जहाँ पर आपको Register / Sign in yourself का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा|
  3. एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा और “Get OTP” बटन पर क्लिक करे|
  4. बटन पर क्लिक करने पर आपके पास एक OTP आएगा जिसे आपको डालना है|
  5. जैसे ही आप OTP डालते है आपके सामने Registration for Vaccination का पेज खुल जायेगा जहाँ पर आपको अपनी निजी जानकारियां भरनी होगी साथ ही आपको अपना एक फोटो आईडी प्रूफ भी देना होगा फोटो आईडी प्रूफ के रूप में आप पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, पेंशन पासबुक, एनपीआर स्मार्ट कार्ड दे सकते है|
  6. उसके बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन मैसेज आएगा|
  7. रजिस्टर होने के बाद आप शेड्यूल अपॉइंटमेंट पर क्लिक करके अपॉइंटमेंट तय कर सकते है|

आरोग्य सेतु एप्प के माध्यम से (Register throw Aarogya Setu app)

वैक्सीन रजिस्ट्रेशन (register vaccine) के लिए आप आरोग्य सेतु एप्प का भी उपयोग कर सकते है जिसके लिए आपको निम्न प्रोसेस अपनानी पड़ेगी

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्प गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगी|
  2. एप्प पर लॉग इन होंने के बाद आपको वैक्सीनेशन टैब दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है|
  3. आरोग्य सेतु एप्प पर आपको रजिस्ट्रेशन के लिए स्क्रीन पर निर्देश आते जायेंगे जिनका आपको पालन करना है|
  4. इस एप्प पर भी आपको मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना है और OTP कन्फर्म करने के बाद आपको अपनी जानकारी भरना है |

उमंग एप्प के माध्यम से (Register throw Umang app)

वैक्सीन रजिस्ट्रेशन (register vaccine) के लिए आप उमंग एप्प का भी उपयोग कर सकते है जिसके लिए आपको निम्न प्रोसेस अपनानी पड़ेगी

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में उमंग एप्प गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगी|
  2. उसके बाद एप्प में आपको CoWin पोर्टल की लिंक दी हुई है जिस पर आपको क्लिक करना है|
  3. CoWin लिंक पर क्लिक करके मोबाइल नंबर और OPT के माध्यम से आपको रजिस्टर होना पड़ेगा |
  4. रजिस्टर होंने के बाद आपको अपनी सामान्य जानकारी भरना पड़ेगी और उसके बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करके आप अपना वैक्सीनेशन डेट शेड्यूल कर सकते है|

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :