How to Online Report Against Cyber Crime | साइबर अपराध की रिपोर्ट ऑनलाइन कैसे करे

0
938
How to Online Report Against Cyber Crime

ऑनलाइन साइबर अपराध की रिपोर्ट या शिकायत कैसे करे?

Online Report Against Cyber Crime : यदि आप किसी भी प्रकार के Cyber crime के शिकार हो जाते है, या Cyber crime होता हुआ देखते है और उसके खिलाब कम्प्लेंट्स करना चाहते है तो आप भारत सरकार के साइबर क्राइम पोर्टल पर Online complaint या Report कर सकते है |

Steps For – How to Online Report Against Cyber Crime / साइबर अपराध की रिपोर्ट कैसे करे

Step 1 – Cyber Crime Ki Online Report

  • सबसे पहले आप https://cybercrime.gov.in/ इस पोर्टल पर जाए. यह National Cyber Crime Reporting Portal है. इस पोर्टल पर आप Cyber Crime की Online Complaint या Report कर सकते है |
  • इस पोर्टल पर जाने के बाद, वहां आपको “File a complaint” बटन का आप्शन दिखाई देगा, उस पर आपको Click करना है.

cyber crime step 1

  • जैसे ही आप File a complaint बटन पर क्लिक करेंगे, तो वहां आपको कुछ जानकारी पढने के लिए दी जायेगी, जिसे पढने के बाद वहां आपको “I Accept” बटन पर क्लिक करना है.
  • जैसे ही आप I Accept बटन पर क्लिक करेंगे, तो वहां आपसे यह पूछा जाएगा कि आप किस प्रकार की शिकायत दर्ज करना चाहते है, इसके लिए वहां आपको 2 आप्शन मिलेंगे, पहला आप्शन है- Report Cyber Crime Related to Women/Child और दूसरा आप्शन है- Report Other Cyber Crime आदि.

1Step 2 – Cyber Crime Ki Online Report

  • Report Cyber Crime Related to Women/Child – इसमें आप किसी Women या Child के खिलाफ हो रहे Cyber Crime की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है. इसमें शिकायत दर्ज करने के लिए आपको 2 आप्शन मिलेंगे-
    1. पहला आप्शन- Report Anonymously – अपनी पहचान छिपाकर रिपोर्ट करना.
    2. दूसरा आप्शन- Report And Track – अपनी पहचान छिपाए बिना रिपोर्ट करना.
  • Report Other Cyber Crime – इसमें आप किसी अन्य प्रकार के Cyber Crime की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है. तो आइये अब हम इसी के बारे में आगे जानते है कि- कैसे आप स्टेप बाय स्टेप Cyber Crime की Online Complaint या Report कर सकते है, इसके बारे में..

2Step 3 – Cyber Crime Ki Online Report

cyber crime women step 2
  • अगर आप किसी महिला या बच्चे के अलावा हो रहे किसी अन्य प्रकार के Cyber Crime की Online Complaint या Report करना चाहते है, तो “Report Other Cyber Crime” आप्शन पर क्लिक करे.

  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे सबसे पहले आपको Select state से अपना राज्य सिलेक्ट करना है.
  • फिर उसके बाद User name / Complaint name बॉक्स में अपना नाम दर्ज करना है.
  • उसके बाद Mobile number बॉक्स में अपना Mobile number दर्ज करना है.
  • फिर उसके बाद Get OTP बटन पर क्लिक करना है. जैसे ही आप Get OTP बटन पर क्लिक करेंगे, तो आपके दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे उसी पेज में OTP बॉक्स में दर्ज करना है.
  • उसके बाद उसी पेज में दिए गए Captcha का Answer दर्ज करना है.
  • फिर उसके बाद नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करना है.

cyber crime step 3

3Steps 4 – Cyber Crime Ki Online Report

  • Submit बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, उसमे सबसे पहले आपको Category of complaint में किस प्रकार की आप Complaint करना चाहते है, वो सिलेक्ट करना है.
  • उसके बाद Sub-Category of complaint में अपने Complaint की Sub-Category सिलेक्ट करना है.
  • फिर उसके बाद Category of complaint के अनुसार यहां अलग अलग आप्शन खुल सकते है, जिन्हें आपको ध्यान से और सोच-समझकर भरना है, साथ ही इसमें आपको कुछ प्रूफ भी अपलोड करने पड़ सकते है, इसलिए वो भी अपलोड करना है.
  • उसके बाद Crime की Date & Time सिलेक्ट करना है.
  • यदि आप Late complaint करते है, तो आपको Reason for delay in reporting बॉक्स में Late complaint करने का कारण बताना है.
  • फिर उसके बाद Where did the incident occur? में,  Incident कहा पर हुआ है, वो Platform सिलेक्ट करना है.
  • उसके बाद Please provide any additional information about the incident में, डिटेल में अपनी Complaint लिखना और स्पस्ट रूप से लिखना है, ताकि आपकी लिखी गई Complaint Cyber Team को समझने में आसानी हो.
  • फिर उसके बाद Save & Next बटन पर क्लिक करना है.

4Steps 6 – Cyber Crime Ki Complaint

  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपको “Complainant Details” देनी होगी. जिसमे Name, Mobile No, Gender, DOB, etc. दर्ज करना है.
  • फिर उसके बाद “Father/Mother/Spouse Name” मे से कोई भी एक सिलेक्ट करना है, और उसका नाम लिखना है.
  • उसके बाद “Relationship with the victim” मे, आपका Victim के साथ क्या रिश्ता है, वो सिलेक्ट करना है, अगर आप खुद Victim है, तो Self सिलेक्ट करना है.
  • फिर उसके बाद “Email ID” में अपनी Email ID दर्ज करना है.
  • उसके बाद “Please Upload Any National ID of Victim” में Victim की कोई भी एक Id proof upload करना है. जैसे- Aadhaar Card, Pan Card, Driving License, Voter Card, Passport आदि.
  • फिर उसके बाद “Complainant Address” में अपना Address दर्ज करना है. जैसे- Nationality, House No, Street Name, Colony, Vill/Town/City, Tehsil, District, State, Country, Police station, Pin code आदि.
  • उसके बाद नीचे दिए गए Save & Preview बटन पर क्लिक करना है.

5Steps 7 – Cyber Crime Ki Complaint

  • फिर उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपको आपके द्वारा की गई पूरी Complaint Preview के रूप में दिखाई देगी, उसे आपको एक बार अच्छे तरह देख लेना है, कि उसमे कुछ Mistakes तो नहीं है, यदि Mistakes दिखाई दे, तो उसे तुरंत सुधार लेना है. यदि उसमे सब कुछ सही हो तो “I Agree” वाले बॉक्स को टिक मार्क करना है, और फिर उसके बाद Confirm & Submit बटन पर क्लिक करना है.
  • जैसे ही आप Confirm & Submit बटन पर क्लिक करेंगे, तो स्क्रीन पर एक मेसेज आएगा, जिसमे आपको बताया जाएगा कि आपकी Complaint Successfully Submit हो गई है, वहां आपको एक Reference number मिलेगा, उसे अपने पास Note करके रखना है. इस Reference number के जरिये आप अपने Complaint का Status Check चेक कर सकते है.
  • अगर आप अपनी Complaint को Download करके अपने पास Save करके रखना चाहते है, तो आप नीचे दिए गए Download PDF आप्शन से उस Complaint को Download भी कर सकते है.
इसे भी पढ़े :