How To Search Your Name in Voter List Online | ऑनलाइन ऐसे चैक करें भारतीय वोटर लिस्ट में अपना नाम

0
357
voter list search by voter id number

ऑनलाइन ऐसे चैक करें भारतीय वोटर लिस्ट में अपना नाम

Search Your Name in Voter List : दोस्तों यदि आप 18 वर्ष के हो गये हो और वोटर लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हो तो ये पोस्ट आपके लिए है जी हाँ दोस्तों वर्तमान में इंडियन वोटर लिस्ट में अपना नामे चेक करना काफी आसान हो चूका है, इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा अपना एक पोर्टल बनाया है जिसके माध्यम से आप अपना नाम तो देख ही सकते है वोटर लिस्ट में साथ ही साथ पूरी वोटर लिस्ट भी देख सकते है एरिया वाइज फ़िल्टर करके और यदि आप इसकी प्रिंट भी निकलना चाहे तो वो भी निकाल सकते है तो आईये जानते हैं कि कैसे चैक करें ऑनलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम –

How To Search Your Name on Voter List Online

  • Online voter list में अपना नाम search करने के लिये आपको सबसे पहले ओपन करना  होगा चुनाव आयोग का ये पोस्टल electoralsearch.in
  • यहॉ पर आपको एक Search Form दिखाई देगा कुछ तरह से

voter list search by name

  1. यहॉ पर आपको दो option मिलेंगे –

    1. Search by Details – यदि आपको अपना Voter id Number  नहीं पता तो इस option को यूज करें

    2. Search by EPIC No – यदि आपको Voter id Number  पता है (यह आपको अपने वोटर आई. डी. कार्ड पर मिल जायेगा) तो इस option को यूज करें

voter list search by voter id number

  1. यदि आप पहला option (Search by Details) सेलेक्ट करते है तो सर्च करने के लिए अपना नाम एंटर करें लेकिन ध्‍यान रखें पूरे नाम “Pankaj Kushwah” के स्थान पर “Pankaj” ही टाइप करें, साथ ही पिता का नाम या पति का नाम भी इसी तरह टाइप करें ।
  2. अगली स्टेप में यदि आपको अपनी जन्‍मतिथि अर्थात DOB पता है तो  जन्‍मतिथि/DOB रेडियो बटन  पर Click करें और यदि आपको जन्‍मतिथि नहीं पता है तो उम्र  रेडियो बटन पर Click करें और अपनी उम्र इंटर दें।
  3. अगली स्टेप में राज्य(State), जिला(District) और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Assembly Constituency) को Select कर ले। इसके अतिरिक्त आप MAP का उपयोग भी कर सकते है | अब नीचे दिये गये Chapcha code को सही इंटर करें और Search बटन पर Click कर देवे।
  4. यदि आपका नाम Voter List में होगा तो आपको नीचे Voter Information का Link दिया जायेगा। जिसमें आपको मतदान केंद्र अर्थात Polling Station आदि संबधी सभी सूचनायें आसानी से मिल जाएगी।
इसे भी पढ़े :