E commerce technology list / technology in e commerce
technology in e commerce : e commerce के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की technology उपयोग किया जाता है जैसे e banking, e shopping, e business, e auction, e learning etc.
E-Banking :
- Banking से संबंधित कामकाज मे computer एवं Internet के प्रयोग को E-Banking कहा जाता है।
- Banktechnology in e commercetechnology in e commerceing मे ग्राहक को Bank के computer प्रणाली के कुछ हिस्से को access करने की सुविधा मिलती है।
- E- Banking मे ग्राहक घर बैठे विभिन्न Bank व्यवहार को कर सकता है।
- नगद लेने या देने के जोखिम से बचाव हो गया है।
- एक साथ एक से अधिक Bank लेन-देन कर सकते है।
- Account No, Signature आदि याद रखने की आवश्यकता नही है।
- E-Banking में घर बैठे ऐसे सभी कार्य किये जा सकते है जिसमें cash लेन-देन नहीं करना होता है।
E-Banking Advantages :
- ग्राहक घर या आॅफिस मे बैठे विभिन्न बैंक व्यवहार को कर सकता है।
- धन हस्तारण आदि प्रक्रिया किसी भी समय कि जा सकती है।
- पर्यावरण के अनुकुल है, कागज का प्रयोग बहुत कम हो जाता है।
- डाटा हस्तातंरण की प्रक्रिया कुछ संेकडो मे ही पूर्ण हो जाती है।
- एक साथ एक से अधिक बैंक व्यवहार कर सकते है।
- बैंको के लिए लागत को घटाने का अच्छा साधन है।
- मानवीय हस्तक्षेप के बिना व्यवहार किया जाता है, इसलिए गोपनियता रहती है।
- एकाउंटर नंबर हस्ताक्षर आदि याद रखने कि आवश्यकता नही है।
E-Shopping :
- ई-शॉपिंग का अर्थ हैं- Internet के द्वारा अपनी मनपसन्द सामग्रियों की खरीदारी करना।
- E-Shopping घर बैठे ही Internet के माध्यम से किसी भी Product को खरीदने की सुविधा उपलब्ध कराता है।
- E-Shopping मे हम Payment Credit, Debit, Internet Banking या Cash on delivery के माध्यम से कर सकते है।
- E-Shopping amazon.com, Flipkart, Snapdeal, Alibaba, Jabong आदि विभिन्न website के माध्यम से की जा सकती है।
Advantages of E-Shopping:
- समय की बचत व भीड़-भाड से मुक्ति
- सस्ती खरीदारी
- वस्तु की अधिक किस्में
- खरीदी गई वस्तु बदलने की छूट
- पुरानी वस्तु को बेचने की सुविधा
Disadvantages of E-Shopping :
- ऑनलाइन शॉपिंग की छिपे लागत (शिपिंग चार्ज)
- कभी कभी ऑनलाइन शॉपिंग में वितरण में देरी का सामना करना पड़ता है।
- खुद के स्पर्श और आँखों से जांच करने की कमी
- उत्पादन की गलत जानकारी प्रदान कि जाना
- ऑनलाइन शॉपिंग से अनावश्यक शॉपिंग बढ़ जाती है
- ऑनलाइन शॉपिंग हमें आलस और असामाजिक बना देता है
- ऑनलाइन शॉपिंग में धोखा
E-Business :
- Internet एवं computer के माध्यम से किया जाने वाला व्यापार E-Business कहलाता है।
- E-Business को Electronic Business के नाम से भी जाना जाता है।
- E-Business पूरी दुनिया मे कही भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर Business प्रक्रिया को संपन्न कराने का एक तरीका है।
- E-Business के माध्यम से एक Business दूसरे Business से Connection स्थापित कर अपने system पर या अपने office या organization के system पर बैठकर ही अन्य सभी शाखाओं की जानकारी देख सकता है।
E-Auction :
- Internet के माध्यम से पुरे देश या क्षेत्र में कही भी किसी स्थान या वस्तु की निलामी करवाना E-Auction होता है।
- E-Auction एक प्रमुख technology है, जिसका उपयोग निलामी में किया जाता है।
- E-Auction तकनीकी रूप से किसी वस्तु कि निलामी की प्रक्रिया है। जिसमे Internet के माध्यम से किसी भी वस्तु product आदि की बोली (Bid) घर बैठे ही लगाई जा सकती है।
- इस प्रक्रिया मे सबसे पहले Internet के माध्यम से उस website पर पंजीयन करवाते है जिसे Auction या Bid के लिए बनाया गया है।
- इस Website मे जाकर अपने amount की बोली करते है इस तरह सभी के द्वारा किये गए Bid के बारे मे पता लग जाता है।
- जिसकी बोली या Bid ज्यादा होती है। वह वस्तु या product उसे निलाम कर दिया जाता है। इस तरह समय की बचत होती है।
E-Learning :
- Internet के माध्यम से किसी विषय से संबंधित पाठ्य सामग्री को computer पर देखना एवं उससे सिखना E-learning कहलाता है।
- E-commerce का शिक्षा क्षेत्र मे भी महत्वपूर्ण योगदान है।
- E-Learning Internet के माध्यम से किसी भी Topic के बारे मे संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया है।
- E-Learning Electronic रूप से घर बैठे ही Video Conferencing के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने की प्रक्रिया है ।
Advantages of E-Learning :
- डिजिटल शिक्षा के जरिए कक्षाओं का शिक्षण अधिक मजेदार और Interactive बन गया है।
- ऑनलाइन शिक्षा के साथ-साथ छात्र दूर के सलाहकारों और संस्थानों से मार्गदर्शन प्राप्त करने या प्रश्नों को हल करने के लिए उनकी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
- तकनिक किसी छात्र को उसकी योग्यता के अनुसार सीखने में मदद करती है।
- ई-बुक से या ऑनलाइन अध्ययन सामग्री के जरिए छात्र नए शब्द सीखते हैं और अपनी शब्दावली का विस्तार करते हैं।
- आप कहीं भी हों, आप अपने पाठ्यक्रम को बहुत आसानी से पढ़ सकते हैं। आप यात्रा के दौरान भी सीख सकते हैं। यहाँ तक कि किसी कारणवश अगर आप कुछ दिन कक्षा में उपस्थित नहीं हो पाएं हैं, फिर भी आप स्कूल की वेबसाइट से कक्षा की साम्रगी और फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।
Disadvantages of E-Learning :
- अधिकांश अंतर्राष्ट्रीय स्कूल और विद्यालय जिनमें शिक्षा डिजिटल है, नियमित स्कूलों की तुलना से अत्यधिक महँगें हैं।
- डिजिटल शिक्षा का मतलब यह है कि आपको न केवल स्कूल में बल्कि घर में भी, विशेष रूप से सस्ते ब्रॉडबैंड में उचित आधारभूत संरचना की आवश्यकता है।
- ऑनलाइन सीखने के लिए बेहतर प्रबंधन और कठोर योजनाओं की आवश्यकता होती है, जबकि पारंपरिक कक्षा प्रशिक्षण में सब कुछ एक निश्चित समय सारिणी के अनुसार होता है।
- इंटरनेट पर सभी जवाब आसानी से प्राप्त हो जाते हैं, जिससे बच्चों की रचनात्मक क्षमता में कमी आती है।
- यह खराब अध्ययन की आदतों को जन्म दे सकता है, जिससे बच्चों में आलसी दृष्टिकोण का विकास हो सकता है।
technology in e commerce के बाद इसे भी पढ़े :