How To Use BHIM App : भीम एक एप्लीकेशन Software है, जो मोबाइल पर प्रयोग किया जा सकता यह ऐप वित्तिय लेन-देन हेतु भारत सरकार के उपक्रम National payment corporation द्वारा विकसित किया है। इस ऐप की सहायता से, प्रयोगकर्ता रकम का हस्तारण आसानी से कर सकता है।
BHIM App का उपयोग कैसे करे :
- Play store से Bhim App download करे।
- Application Start करने के बाद अपने Phone No को Verify करवाएं । ध्यान रखिए वही फोन Number verify करवाएं जो आपके Bank account से link हो।
- Mobile No करवाने के बाद आपको 4 अंको का code set करना है। ये Code पैसे लेने या देने के काम आता है।
- यदि आपका Phone No आपके account से link है तो आपको आपके Bank की detail दिख जाएगी।
How To Send Money using Bhim app :
- Online पैसे देने या लेने के लिए आपका Mobile No address बन गया है।
- अब Send money पर click करे और जिसे पैसे भेजना चाहते है उसका Phone No. डाले और नाम चेक कर ले।
- आपके द्वारा Set किया गया 4 अंको का Code डाले और Pay पर click करे, आपका payment हो जाएगा।
How To Received Money using Bhim app :
- Money एकत्रित करने हेतु Dashboard पर request click करें, उस व्यक्ति का Mobile No डाले
- जिसे आप Money send करना चाहते है। रूपये Enter करे तथा Submit करे।
- Request Submit होते ही भुगतान करने वाले के Smart Phone पर एक notification प्राप्त होगा, जिसके आधार पर आपको Payment प्राप्त होगा ।
- आप Payment की request हेतु QR Code भी बना सकते है।