How to use Paytm App | पेटिएम एप को कैसे उपयोग करें

0
456
how to use paytm

How to use Paytm App : Paytm जिसका पूरा नाम Pay Through Mobile है। यह एक Indian Electronic Payment Company है। Paytm के Founder Mr. Vijay Shekhar Sharma है। Paytm को इसकी Parent Company “One97Communication Limited” द्वारा Aug 2010 को एक Online Mobile Recharge Website के रूप Launch किया गया था, लेकिन आज Paytm एक Payment Bank बन गया है। Paytm द्वारा Paytm Wallet की सुविधा भी उपलब्ध करवायी जाती है। जिसके माध्यम से आप Online Recharge, Bill Payments, Ticket Booking जैसे कार्यो को मिनटो मे घर बैठे- बैठे कर सकते है।

How to use Paytm :

Paytm पर account बनाना बहुत आसान काम है। इसके लिए आपके पास दो option मौजूद है। एक पेटीएम website से और दूसरा paytm app द्वारा हम आपको paytm app द्वारा paytm पर account बनाना सीखाऐंगे क्योंकि अधिकतर लोग paytm app इस्तेमाल करते है। इस बात का अनुमान इसके 100 millions से ज्यादा download से लगया जा सकता है। तो चलिये paytm account बनाते है।

  • सबसे पहले google play store से paytm app को download करके install करें।
  • जैसे ही आप इसे open करते है। तो आपको account create करने के लिए google और Facebook के option भी दिए जाते है अब create new account पर क्लिक करें।
    अब आपको कुछ details fill करनी है। जैसे-
    →Mobile number
    →Password
    →Gmail ID
  • ये सब details डालने के बाद आप “create new account” पर क्लिक करें।
  • अब आपके दिए गए mobile नंबर पर एक OTP आता है उसे enter करें।
  • जैसे ही आप OTP enter करते है आपका paytm account बन जाता है।
  • अब आपको अपना नाम और date of birth डालकर अपने g-mail id को verify करें।

इसे भी पढ़े :