IRCTC Live Train Status on WhatsApp | WhatsApp पर जाने रनिंग ट्रेन का स्टेटस

0
1339
IRCTC Live Train Status on WhatsApp

इन Easy Steps के माध्यम से चेक करें रनिंग ट्रेन का स्टेटस

IRCTC Live Train Status on WhatsApp :

IRCTC Live Train Status : इस service के base पर आप घर से निकलने से पहले Train के running status को confirm कर सकते हैं ताकि station पहुंचने के बाद किसी भी तरह की problem को face ना करना पड़े। आज हम आपको WhatsApp के through train running status के बारे में पता लगाने के लिए simple steps बताने जा रहे हैं।

IRCTC Live Train Status on WhatsApp : Recently ही indian railway ने अपने IRCTC app और website को upgrade किया है। इस ticket booking platform को अब पहले के comparison में और भी interactive बनाया गया है। पिछले कुछ सालों में railway ने अपनी services में काफी changes किया है। लोगों को ticket booking से लेकर ट्रेन के रनिंग स्टेटस (Train Running Status) के बारे में जानने के लिए बस एक क्लिक करना होता है। लोग घर बैठे टिकट बुकिंग कर पा रहे हैं। ये काफी benefit prove हुआ है

कोरोनाकाल में indian rail special trains को ही cooperate कर रही है। लंबी दूरी वाली लोकप्रिय ट्रेनों को railway special बनाकर चला रही है। साथ ही, सबसे busy रूटों पर क्लोन स्पेशन trains का भी परिचालन किया जा रहा है। आप भी ट्रेन से कहीं journey करना चाह रहे हैं तो corona महामारी में booking करने के लिए जंक्शन तक जाना risk लेना और time को waste करना नहीं चाहेंगे online booking होने के बाद भी आप रेलवे स्टेशन पर जाकर टिकट बुक करना नहीं चाहेंगे। इस corona time में सभी घर बेठे online काम को ज्यादा importance दे रहे है इसके लिए आप अपने cell phone या computer के through ticket easily booking कर सकते है

Running Train Status का पता लगाने के Easy Steps

winters में कोहरे की वजह से कई trains लेट चलना शुरू होती हैं और लेट time से जगह पर पहुचती है। ऐसे में अगर आप कहीं travel करने जा रहे हैं तो आप नहीं चाहेंगे कि स्टेशन पहुंचकर train के आने का wait किया जाए। इसके लिए Railofy and MakeMyTrip ने ट्रेन रनिंग स्टेटस (Train Running Status) के बारे में WhatsApp पर इनफार्मेशन देनी शुरू की है। इस service के base पर आप घर से निकलने से पहले train के running status का पता लगा सकते हैं जिससे की station पहुंचने के बाद किसी भी तरह की problem को face ना करना पड़े आज हम आपको WhatsApp के through train running status के बारे में पता लगाने के लिए easy and important steps बताने जा रहे हैं

Railofy के जरिए  WhatsApp पर ऐसे मिलेगी जानकारी

Step 1: सबसे पहले अपने cell phone में Railofy का whatsapp number (+91-9881193322) अपने smart phone में save कर लें।

Step 2: इसके बाद WhatsApp open करके Railofy के number पर tap करके chat window को open करें।

Step 3: chat window में अपने 10 digit का PNR number type करके Railofy के number पर send करे।

Step 4: इसके बाद Railofy PNR नंबर पर booked train की running status के बारे में आपको time to time update मिलती रहेगी

MakeMyTrip के जरिए  WhatsApp पर ऐसे मिलेगी जानकारी

Step 1: इसके लिए भी सबसे पहले आपको MakeMyTrip का WhatsApp number (+91-7349389104) अपने cell phone में save करना होगा।

Step 2: इसके बाद WhatsApp open करके MakeMyTrip के नंबर पर टैप करके चैट विंडो को ओपन करें।

Step 3: चैट विंडो में अपने 10 डिजीट का PNR नंबर टाइप करके MakeMyTrip के नंबर पर भेजें।

Step 4: इसके बाद MakeMyTrip PNR number पर आपकी booked train की running status के बारे में आपको update मिलती रहेगी

इसे भी पढ़े :