5 Tips For New Computer Purchases | कंप्‍यूटर खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्‍यान ?

0
888
Tips For New Computer Purchases

Tips For New Computer Purchases : क्‍या आप नया कंप्‍यूटर खरीदने सोच रहें हैं तो जाहिर है आप अपने दोस्‍तों से एक सवाल जरूर पूछेंगे की कि कौन सा कंप्‍यूटर खरीदना चाहिए और जवाब में आपको अलग अलग मॉडल के नाम सुनने को मिलते होंगे। ऐसा सिर्फ आप के साथ ही नहीं कंप्यूटर लेने से पहले सभी लोगों के साथ होता है। इसलिए आपको खुद जांच पड़ताल करके किसी भी कंप्यूटर मॉडल का चुनाव करना चाहिए। (Tips For New Computer Purchases) आज हम आपको 5 ऐसी टिप्‍स बता रहे है, जिनको ध्‍यान में रखते हुए आप अपनी आवश्कता के अनुसार कंप्यूटर खरीद सकते हैं।

Tips For New Computer Purchase :

  1. CPU : किसी भी कंप्‍यूटर की सबसे जरूरी चीज होती है सीपीयू ( सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ), यह एक तरह से ये कंप्‍यूटर का दिमाक होता है। इसलिए आपके कंप्यूटर में जितना अच्‍छा और फास्‍ट सीपीयू होगा आपका कंप्यूटर उतना ही फ़ास्ट  चलेगा इसलिए कंप्यूटर खरीदने के पहले चेक कर ले कंप्यूटर में सीपीयू कोनसा लगा है और उसकी जनरेशन क्या है ।
  2. RAM : दूसरा फीचर आता है रैम यानी रैंडम एक्‍सेस मैमोरी, कंप्‍यूटर में शार्टटर्म मैमोरी 1,2, 4 या फिर 8 गीगाबाइट तक होती है। आपके कंप्यूटर में जितनी ज्‍यादा Ram होगी उतनी ज्‍यादा एप्‍लीकेशन और प्रोग्राम आप रन कर सकते है ।
  3. Hard Disk : आपके कंप्यूटर में लगी हार्ड डिस्क कंप्‍यूटर की स्थायी मैमोरी होती है। आप जो भी चीजें अपने कंप्यूटर में सेव करते हैं वो भी हार्ड डिस्क में ही सेव होती है। अगर आप गेमिंग के लिए या फिर प्रोफेशनल के लिए कंप्यूटर ले रहें हैं तो ज्‍यादा हार्डडिस्‍क अपने कंप्यूटर में लगवाएं।
  4. USB PORT : कंप्यूटर लेने से पहले उसमें दिए गए यूएसबी पोर्ट के बारे में पूरी जानकारी कर लें, क्‍योंकि आजकल पेन ड्राइव के अलावा कंप्यूटर में स्‍पीकर, डॉगल को भी कनेक्‍ट करना पड़ता है जिससे यूजर को अधिक पोर्ट की जरूरत पड़ती है।
  5. Graphics Card : अगर आप हाईडेफिनेशन गेम खेलेने के उद्देश से कंप्यूटर ले रहे हो,  तो कंप्यूटर में ग्राफिक कार्ड भी होना चाहिए वैसे अब हाईडेफिनेशन मूवी भी अगर आपको अपने कंप्यूटर में देखनी हे तो इसके लिए ग्राफिक कार्ड होना चाहिए।

इसे भी पढ़े :