ftp protocol | File Transfer Protocol in hindi | फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल क्या है

0
1043
ftp protocol

File Transfer Protocol | ftp protocol

ftp protocol : किसी भी वेबसाइट से सम्बन्धित डाटा को सर्वर पर अपलोड करने का कार्य FTP प्रोटोकॉल की सहायता से किया जाता है यह internet protocol का एक अत्यंत महत्वपूर्ण protocol है इस प्रोटोकॉल के माध्यम से अधिक memory क्षमता वाले data को web server पर transfer किया जा सकता है। FTP protocol का मुख्य कार्य यूजर द्वारा बनाई गई वेबसाइट के डाटा जैसे Images, Documents, Web pages आदि web server पर अपलोड करना होता है|
इस protocol में किसी file के digital data को bits की stream के रुप मे break कर दिया जाता है, इस data को store करने के लिये system मे एक memory area निर्धारीत रहता है जिसमें उस file को store कर लिया जाता है। इन फाइल्स को internet connection की सहायता से web server पर भेजा जाता है| server कि speed fast होने पर data fast speed से अपलोड होता है|

FTP की सहायता से निम्न प्रकार से किसी फाइल को सर्वर पर अपलोड कर सकते है:

  1. सबसे पहले FTP के core program की सहायता से user को उपयोग की जाने वाली web space का DNS दिया जाता है।
  2. दिये गये DNS के लिये user name एवं password दिए जाते है user name एवं password input मे दिया जाता है|
  3. input में दिए गये user name एवं password को check किया जाता है ।
  4. User द्वारा इनपुट में दिये गये user name एवं password सही होने पर web space का control panel open हो जाता है ।
  5. उपरोक्त control panel मे ऐसे folder को open किया जाता है जिसे Use करने की अनुमती user को हो|
  6. इसके बाद copy/paste command की सहायता से data को transfer किया जाता है ।

इस प्रकार FTP की सहायता से किसी user को web browser से data transfer की सुविधा प्रदान की जाती है।

इसे भी पढ़े :