how to learn programming language | प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे सीखे

0
364
how to learn programming language

how to learn programming language | प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे सीखे :

पुरे विश्व में वैसे तो 2500 से भी अधिक programming language मौजूद है, आज के दौर में अलग अलग devices के लिए अलग अलग programming language develop की गई है. जिसके कारण इनकी संख्या अधिक हो गई है और इतनी सारी programming languages को सीखना और भी कठिन कार्य हो जाता है| इस article के माध्यम से मै आपको बताने वाला हूँ कि किन easy steps का उपयोग करके आप hard लगने वाले programming language को आसानी से सिख पाएंगे और स्वयम के लिए Apps, Website और Software बना पाएंगे. how to learn programming language

What is programming language?

programming language एक कृत्रिम language होती है, जिसकी design इस प्रकार की जाती है कि वह किसी काम के लिये आवश्यक विभिन्न संगणनाओ (computations) को अभिव्यक्त कर सके. programming languages का प्रयोग विशेषतः संगणकों के साथ किया जाता है| programming languages का प्रयोग हम program लिखने के लिये, कलन विधियों को सही रूप व्यक्त करने के लिए या मानव संचार के एक साधन के रूप में भी कर सकते हैं |

सामान्य भाषा कहें तो किसी भी device/machine से communication करने के लिए design किया गया code/algorithm होता है programming language कहलाती है|

how to learn programming language:

Programming सीखना कोई छोटी चीज नहीं है, जिसे आप एक दिन में सीख ले और ना ही ये बहुत बड़ी चीज है, Internet की दुनिया में ऐसे बहुत से चीज़े है जो आपको programming सिखने में help करती है  and easy भी बना देती है. ऐसे ही 5 tips मैं आपके लिए लेकर आया हूँ, जो programming सीखना easy बना देगी.

1. Program’s के Example Code पढ़े

अगर आप किसी चीज को study करते हो तो वो सिर्फ उस page पर लिखे words को read करते हो लेकिन जब आप programming सीखते हो तो वो होता है code. जब आप starting करते है programming सिखने की, तब आप try करें हर एक example code को पढ़ने और समझने की.

जब भी आप कोई सी भी programming language start करते हो तो language के example code को समझना सिखों और ये पता लगाने की कोशिश करो कि इस code से क्या हो रहा है, ये code हर बार कैसे काम करता है अगर आप भी कोई programming language सिखना चाहते है तो first of all आपको उसके example code को read करना start करना होगा|

2.सिर्फ Example Code को पढ़े नहीं उसे Run भी करे

जब आप एक programming tutorial या book read करते है तब sample code को देख के ऐसा लगता है जैसे ये तो easy है और मुझे समझ में भी आ गया है इस चीज़ का पता लगाने का सबसे आसान तरीका यह है की आप उस codes को run करे program को run करने के लिए compiler की आवश्यकता होगी जिस पर आप अपना sample code लिख सकते है. अगर आप sample code को compiler पर type करने के बजाये copy और paste करेंगे तो आप अपने coding सही way से कर सकते है, और आप coding के time specially की जाने वाली छोटी -छोटी mistakes पर अच्छे से command पा सकते है|

इस planet में software एक ऐसी program है ,जिसे हम आसानी से बदल सकते है, हम नए code का use कर सकते है, उस पर experiments कर सकते है, कुछ कोड को changes करने में बहुत अधिक समय लगता है तो कुछ जल्दी change हो जाते है परन्तु किसी भी language सिखने का सबसे आसान तरीका यह है की आप कुछ code की बार बार practice करे|

3.अपने खुद का Code लिखे

जब आप language के बारे में समझ जाये तो आप programming की starting कुछ sample program लिख सकते है. कभी -कभी programming लिखने के लिए सही idea मिलना कठिन होता है, लेकिन डरने वाली कोई बात नही है Online बहुत सी website पर आपको programming challenges मिलेंगे जिस पर आप अपनी code लिखना start कर सकते है. आप उन example को दोबारा implement कर सकते है, जिससे आपने tutorial या books में पढ़ा था. आप उस चीज को try करें बिना sample code को देखे, ये ज्यादा easy नहीं होगा पर ये technique आपको खुद से code लिखने में मदद करेगी.

4. Debugging करना सीखे

first of all आप ये सीखे की debugger का use कैसे करते है. debugging के माध्यम से हम code से मिलने वाले output का अनुमान लगा सकते है. debugger के माध्यम हम यह भी जान सकते है कि variables की values क्या है और code execute होगा या नहीं.

Debugger answer देने में हमारी मदद करता है उदाहरण के लिए आप नीचे दिए गए code देख सकते है:

int main()

{

int a;

int b;

if( a > 4 )

{

b = 5;

}

}

Debugging के माध्यम से आप programming problem और error को fix कर सकते है और यकीन मानिये यह तरीका आपको programming सिखने में बहुत मदद करेगा |

5. Sources Find करे और सीखे

अगर आपको कुछ समझ में नही आता है तो आप और भी alternative explanation को पढ़ कर समझ सकते है जिसके लिए आप Internet पर programming से जुडी बहुत सी information और Books available है जिनका उपयोग आप programming सीखने में कर सकते हो|

इसे भी पढ़े :