Hyper Text Transfer Protocol in hindi | हाइपर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल क्या है ?

0
3688
Hyper Text Transfer Protocol in hindi

Hyper Text Transfer Protocol | हाइपर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल क्या है:

Hyper Text Transfer Protocol : internet protocol का सबसे मह्त्वपुर्ण protocol है Hyper Text Transfer Protocol | क्योकि internet पर सुचनाओ का आदान-प्रदान Hyper text के रुप होता है। Hypertext ऐसे text होते हैं जो HTML (Hyper text markup language) की सहायता से परिभाषित किये जाते हैं| internet के माध्यम से किसी सर्च इंजन या वेबसाइट पर show होने वाली information को HTML में लिए गये text की सहायता से दिखाया जाता है। HTML मे show होने वाली information को tags की सहायता से लिखा जाता है, tag की सहायता से लिखी गयी information tag की property के अनुसार show होती है।

यह एक ऐसा protocol है जो client और server दोनों के लिये एक सा कार्य करता है, internet पर किसी भी प्रकार की information को send करने का कार्य जिस text में होता हैं, उसे hypertext कहते हैं| HTTP Protocol information को hypertext से text और text से hypertext में Change करने का कार्य करता है| text से hypertext में Change हुए data दिखने का कार्य web browser द्वारा किया जाता है | HTTP Protocol User द्वारा Send की गयी request को server पर पहुंचाता है और server से प्राप्त होने वाले Response को web browser पर पहुचाने का कार्य करता है। server द्वारा भेजा गया Response tag के रूप में होता है, जिसे web browser द्वारा read किया जाता है और उसे text format में Change करके web page के रुप मे दिखाया जाता है।

HTTP Protocol के द्वारा निम्न कार्य किये जाते है:

  1. इस Protocol के द्वारा ही किसी भी web browser पर web pages को दिखाया जाता है|
  2. किसी भी web site के web address कि text के रुप मे पहचान HTTP द्वारा ही जाती है ।
  3. किसी भी web site के सभी web pages को एक दुसरे से जोड़ने का कार्य HTTP Protocol के द्वारा किया जाता है |
  4. client द्वारा भेजी गई request को server पर और server से प्राप्त होने वाले response को client तक पहुंचाने का कार्य इसी Protocol द्वारा किया जाता है ।

इसे भी पढ़े :