web forms in asp net in Hindi :
web forms in asp net : इस पोस्ट के माध्यम से ASP. Net में आने वाले Web Form के बारे में समझाया गया है यह Subject विशेषकर PGDCA , BCA , BSC , MCA में पढ़ाया जाता है तो आइये पढ़ते है यह क्या होता है …
Web Form in hindi :
ASP.NET के अंतर्गत वेब फॉर्म , web application का एक हिस्सा है और इसे विज़ुअल स्टूडियो के साथ शामिल किया गया है। वेब फॉर्म का उपयोग आप ASP.NET web application बनाने के लिए कर सकते हैं,
वेब फ़ॉर्म ऐसे page होते हैं जिसके माध्यम से यूजर अपने ब्राउज़र का उपयोग करके Request करते हैं ।
ये page अर्थात वेब फॉर्म, HTML, Client Script, server control और server code के संयोजन का उपयोग करके बनाये जाते हैं। एक वेब फॉर्म पेज किसी भी ब्राउज़र या क्लाइंट डिवाइस में User की Request के अनुसार जानकारी प्रस्तुत करता है।
Visual Studio का उपयोग करके, आप वेब फॉर्म बना सकते हैं। विजुअल स्टूडियो इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एनवायरनमेंट (IDE) आपको अपने वेब फॉर्म पेज को Design करने के लिए सर्वर कंट्रोल को ड्रैग और ड्रॉप करने देता है। फिर आप आसानी से वेब फॉर्म page पर लिए गए Controls के लिए Attribute, Method और Event सेट कर सकते हैं। web form page के लिए आप सर्वर कोड Visual Basic या C # जैसी .NET भाषा का उपयोग करके लिख सकते हैं।
इसे भी पढ़े :
- Characterstics of Computer | Limitation of Computer – कम्प्यूटर की विशेषताए एवं लिमिटेशन
- Web Services in asp.net in hindi | वेब सर्विसेस – ASP.Net
- Web form Controls in ASP.Net in Hindi | वेब फॉर्म कंट्रोल्स
- what is web application in asp net in hindi
- ASP.Net Web Server Controls in hindi | वेब सर्वर कण्ट्रोल
- What is Web Server in asp.net in Hindi – वेब सर्वर क्या है ?
- Asp.net : Introduction and Features | Overview of Dynamic Webpage