what is website url in hindi | यूआरएल एड्रेस क्या है

0
563
what is website url

what is website url mean

what is website url : World wide web पर किसी भी web site की पहचान उसके unique address से होती है और यह address एक ऐसी string होता है जिसमें web server पर store किए गए किसी भी web page को एक अलग पहचान दि जा सकती है और यह string ही Uniform Resource Locator address (URL address) कहलाती है।

किसी भी web site के URL में string के अलग-अलग part होते है। जो कि एक दुसरे से (.) operator द्वारा आपस में connect रहते है किसी भी web site के address को create करने के लिए निम्न URL format से पहचाना जा सकता है।
Syntax : Protocol ://www.websitename. Domain/webpage name
Example : https://www.technologytips.in/

उपरोक्त URL को निम्न प्रकार से define किया जा सकता है: /

what is website url mean

  • Protocol : protocol यह निर्धारित करता है कि website के द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही information किस format मे है| जैसे कि example में बताया गया है कि https एक protocol है जो यह बताता है कि information secure वेबसाइट से दी जा रही है|
  • WWW : यह एक common memory area होता है जहा website से सम्बन्धित data जैसे image, audio, video, text, file को store किया गया है। WWW के इस common memory area को एक नाम दिया जाता है, जो इस website के नाम से ही इसे represent करता है।
  • Domain : यह website के work area को represent करता है। जैसे .in Domain India की website को represent कर रहा है|
  • Web pages : कोई भी website एक से अधिक web pages का collection होती है। जहाँ प्रत्येक web page के लिए request generate की जाती है और उसी के अनुसार उसे use किया जाता है।

इसे भी पढ़े :