difference between internet and intranet in hindi | Internet और Intranet में अंतर एवं समानताएं ?

0
963
difference between internet and intranet in hindi

Internet V/s Intranet

Internet Vs Intranet : Intranet और Internet में कुछ समानताएं और असमानताए है जो कि इस प्रकार है

difference between internet and intranet in hindi notes for dca, pgdca, mca,msc (cs), bca, mcu

Internet

जब दो या दो से अधिक Network को आपस में Connect करने पर जो network बनता है, उसे Internet कहते है इस Network में करोड़ो Computers आपस में एक दुसरे से Connect होते है तथा पुरे विश्व में Communication की सुविधा प्रदान करते है, और इस Communication में Home ,School , Business, Government आदि को शामिल किया जा सकता है, Computer Network में Wide Area Network (WAN) का उपयोग सर्वाधिक किया जाता है और इन्टरनेट WAN का ही Network है। Internet का उपयोग प्रतिदिन लाखो की संख्या में Users के द्वारा किया जाता है। इन्टरनेट के माध्यम से हमे Information अलग अलग format जैसे Graphics, Text, Sound & Animation के रूप में मिलती है। इन्टरनेट के माध्यम से पुरे विश्व को आपस में Connect किया जाता है। इन्टरनेट को Computer System से Connect करने के लिए कुछ सामान्य Hardware Configuration जैसे LAN Card ,Modem, Phone Line Connection की आवश्यकता होती है।

Intranet

Wide Area Network (WAN) का Concept लागु होने के बाद से ही Network कि कोई Geographical Limitation नहीं रह गयी है, यह Network अलग-अलग शहरो ,राज्यों ,देशो , महाद्वीपो तक ही सिमित नही है|
ऐसी स्थिति में जब कोई संस्था किसे ऐसे Network का उपयोग करना चाहती है जो WAN के रूप में कार्य तो करे लेकिन उस Network को किसी अन्य Network के द्वारा उपयोग में नहीं लाया जा सके किसी संस्था की इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए Network का एक विशेष format बनाया गया है जिसे Intranet के नाम से जाना जाता है।
जब किसी संस्था को किसी Network के द्वारा एक Private Sub-net उपलब्ध करवाया जाता है और इस Sub net को एक Indivisual Private Address (IP Address) दिया जाता है| वही Subnet अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए Routers का Collection होता है| दिए गये IP Address को केवल उस Subnet से Connect होने वाले System के द्वारा ही उपयोग में लाया जा सकता है, Subnet की यह व्यवस्था Virtual Private Network (VPN) कहलाती है।

Internet Vs Intranet

  • इन्टरनेट अलग-अलग प्रकार के computer का एक विस्तृत Network होता है जो सभी प्रकार के users के उपयोग के लिए रहता है। जबकि Intranet अलग-अलग प्रकार के computer का एक ऐसा Network होता है जो user के किसी विशेष समुह के उपयोग के लिए रहता है।
  • इन्टरनेट का उपयोग एक सामान्य user के द्वारा भी किया जा सकता है जबकि Intranet का उपयोग विशेष User के द्वारा किया जाता है|
  • इसमें इन्टरनेट के उपयोग पर कोई restriction लागु नही होते है जबकि Intranet का उपयोग restriction के साथ किया जाता है|
  • Internet के Users कि संख्या असीमित होती है जबकि Intranet के Users कि संख्या सीमित होती है।
  • इन्टरनेट के माध्यम से User को सभी प्रकार की सुचनाए प्राप्त होती है जबकि इसमें यूजर का समुह किसी क्षैत्र विशेष से संबंधित सुचनाओ का उपयोग करता है।
  • इन्टरनेट wide area network (WAN) है जबकि यह LAN या WAN के रूप हो सकता है।
इसे भी पढ़े :