e mail protocols | types of email protocol | ईमेल प्रोटोकॉल

0
3575
e mail protocols in hindi

e mail protocols in hindi :

e mail protocols : दुनिया के सभी देशो मे वर्तमान समय में email का उपयोग पुरे विश्व में किया जा रहा है जिसका मुख्य कारण इस सेवा का सस्ता एवं तीव्र होना| आज Internet के माध्यम से पुरे विश्व में email का उपयोग जा रहा है। email में अलग अलग देशो या स्थानों पर message send का format एवं working अलग अलग होती है। जिसके कारण messages को transfer करना कठिन हो जाता है। इसी समस्या के समाधान और email की कार्य प्रणाली मे एक समानता लाने के लिये email Protocols विकसित किए गए है। यह protocol ऐसे format एवं rules का collection होते है जिनकी सहायता से email के messages को send एवं receive किया जा सकता है।
निम्न protocol का उपयोग email को send एवं receive करने के लिये किया जाता है।

  1. SMTP (Simple Mail Transfer Protocol)
  2. POP (Post office Protocol)

इसे भी पढ़े :