Structure of DBMS in Hindi | डीबीएमएस का स्ट्रक्चर – MS Access

0
264
stucture of dbms in hindi

MS Access – Structure of DBMS In Hindi | DCA / PGDCA 1st Sem

Structure of DBMS In Hindi : इस पोस्ट के माध्यम से MS Access – Structure of DBMS को समझाया है यह Subject विशेषकर PGDCA , DCA में पढ़ाया जाता है इस पोस्ट में structure of dbms diagram,dbms structure , ms access notes in hindi, dca/pgdca notes, mcu notes के बारे में बताया गया है तो आइये पढ़ते है …

Introduction:

DBMS के अलग अलग Elements को एक साथ लाने और कार्य करवाने के लिए एक Structure उपयोग में लाया जाता है जिसे Structure of DBMS के नाम से जाना जाता है | जो की निम्न है :

  1. Data Definition Language (DDL) Compiler
  2. Data Manager
  3. DML Compiler and Query Optimizer
  4. Data Dictionary
  5. Data Files

DDL (Data Definition Language) Compiler :

  1. किसी भी Data Baseके वास्तविक प्रारूप को निर्धारित करने के लिए DDL का उपयोग किया जाता है।
  2. DDL के निर्देशों के द्वारा ही Data Base के लिए आवश्यक सभी Tables बनायी जाती है।
  3. DDL Compiler दिए गए निर्देशों के अनुसार Data Base की संरचना कम्प्यूटर की मेमोरी में बनाता है।

DML Compiler and Query Optimizer :

  1. DDL की सहायता से बनाई गयी Tables में data को Insert, Update, Delete, Search करने के लिए एवं End User की आवश्यकता के अनुसार data को प्रदर्शित करने के लिए Data Manipulation Language के निर्देशों का उपयोग किया जाता है।
  2. DML Compiler दिए गए निर्देशों को Object Code में बदलता है, इसके पश्चात् Query Optimizer कम से कम समय में इन्हें प्रक्रिया में लेता है।

Data Manager :

  1. Data Manager मुख्य रूप से एक Software Program का समूह होता है जो मध्यस्ता का काम करता है।
  2. यह computer की डिस्क मेमोरी में रखे गए डाटा को DML Compiler के लिए उपलब्ध करवाता है, जिससे user के लिए आवश्यक Dataको output में दिया जा सके।
  3. इसके साथ ही user द्वारा input किये गए Data को Digital Data प्रारूप में बदल कर डिस्क मेमोरी में Store करता है।
  4. Data Manager का एक महत्वपूर्ण कार्य Data Base का Backup बनाना और उसे आवश्यकता होने पर पुनः वापस लेना होता है।

Data Dictionary :

  1. किसी भी Data Base में बहुत अधिक संख्या में Dataको रखा जाता है, इस कारण से आवश्यक Data को खोजने में समय लग सकता है। इस समय को कम करने के लिए Data Dictionary का उपयोग किया जाता है।
  2. Data Dictionary एक प्रकार से Store रखे गए Data की अनुक्रमणिका होती है, जिससे किसी भी Dataको आसानी से कम समय में प्राप्त किया जा सकता है।

Data Files :

  1. DBMS में डाटा को कम्प्यूटर की डिस्क मेमोरी में Store करके रखा जाता है।
  2. इस मेमोरी में Dataको Tables अर्थात सारणीगत प्रारूप में रखा जाता है|
  3. प्रत्येक Table मेमोरी में एक File के रूप में Store रहती है।
  4. Data Files वह मेमोरी स्थान है जहा Data सुरक्षित रहता है।

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :