Lanch Tecno Tws Hipods H2 Bluetooth Earbuds

0
678
Tecno Tws Hipods H2 Bluetooth Earbuds

Tecno Tws Hipods H2 Bluetooth Earbuds :

Bluetooth Earbuds : भारत में TECNO ने अपने पहले TWS Hipods को लॉन्च कर । इसकी प्रारंभिक कीमत 1,999 रुपए है। आप ईयरबड्स को Amazon से खरीद सकते हैं। TWS HiPods दो कलर वेरिएंट ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध होगा |

TWS HiPods को स्मार्ट टच कंट्रोल्स एवं IPX4 प्रोटेक्शन के साथ आएगा, जो इस डिवाइस को पानी से खराब होने से बचाती है। साथ ही ये डिवाइस ब्लूटूथ के लेटेस्ट वर्जन 5.0 के साथ उपलब्ध है। HiPods H2 को एक बार चार्ज करने पर 6 घंटे तक चलेगा । केवल 15 मिनट की चार्जिंग के बाद यह 2 घंटे तक चल सकता हैं।

Tecno Tws Hipods H2 Bluetooth Earbuds में वीडियो देखते समय एवं गेम्स खेलते समय आवाज एवं तस्वीर में अच्छा तालमेल होता है। लेटेंसी 120 एमएस तक कम होने से ऑडियो सिग्नल रिसीव करने और उसे यूजर के कान तक पहुंचने में काफी कम समय लगता है। इसकी क्षमता 8 गुना तक बढ़ जाती है।

HiPods H2 ब्‍लूटुथ ईयरबड्स में स्मार्ट पॉपअप इंटरफेस फीचर के साथ आता है, जिससे किसी भी अन्य डिवाइस को तुरंत कनेक्ट कर सकते है। चार्जिंग केस को खोलते ही यह Recently lanch किए गए टेक्नो स्मार्टफोन में ऑटोमैटिक पॉपअप कनेक्शन इंटरफेस को सपोर्ट करता है। इस तरह केवल एक क्लिक से HiPods H2 को आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े :