Most Amazing AND USEFUL Websites In Hindi : आज इस पोस्ट में आपको हम कुछ Most Amazing and Useful Websites के बारे में बता रहे है, जिसके बारे में आपने कभी सुना भी नहीं होगा। तो चलिए देखेते Most Amazing and Useful Websites In Hindi : –
1TempMail
Temp Mail मतलब की Temporary Mail आप इस website के मदद से अपना स्वयं का Temporary Mail बना पायेंगे, जिसके मदद से आप बहुत से websites पर अपना account open कर पायेंगे। यह Temporary Mail लम्बे समय तक नहीं रहता यह कुछ समय के बाद नष्ट हो जाते है।
विजिट वेबसाइट: TempMail
2Cashkaro
Cashkaro उन लोगो के लिए बेहद ही Useful Website है जो online shopping करना जादा पसंद करते है
आप Amazon, Flipkart जैसी सेकड़ो website से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर Cashback मिल पा सकते है लेकिन आपको ख़रीददारी इसी वेबसाइट के माध्यम करना होगा।
विजिट वेबसाइट: Cashkaro
3Smallpdf
यह website उन user के लिए बहुत Useful हो सकती है जो स्टूडेंट है या जॉब करते और उन्हें हमेसा कोई ना कोई प्रोजेक्ट बनाना होता है। आप इस website के माध्यम से यह काम आसानी से कर सकते है, आप इस website की मदद से आसानी से PDF को edit कर सकते है, Compress PDF, PDF Converter, PPT to PDF, JPG to PDF इसके अलावा भी इसमें बहुत से काम कर सकते हो।
विजिट वेबसाइट: Smallpdf
4Bouncing Emoji :
जैसा की आप जानते ही होंगे Emoji का रंग पीला होता है | क्योंकि पीले रंग को देख कर लोग खुश हो जाते है। यह एक मनोवैज्ञानिक तथ्य है। साथ ही ये website आपको emoji के माध्यम से लुभाने वाली है। इस website पर आपको बहुत सारे bouncing Emoji देखने को मिलेगा।
विजिट वेबसाइट: bouncyballs
5PDFDRIVE
जो लोग बुक पढ़ने के शोकिन है वो उन्हें इस website के बारे में जरूर जानते होंगे | आप यहाँ बहुत अलग – अलग भाषाओ में लिखी हुयी किताबों को आसानी से डाउनलोड कर सकते है। जो किताबें आप online खरीदते है वो आप यहॉ से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। यहाँ पर आपको बहुत कम कीमत पर किताबें मिल जाएगी।
विजिट वेबसाइट: PDFDRIVE
6W3School
web design सिखने के लिए यह वेबसाइट काफी मददगार साबित होगी । इस वेबसाइट की सहायता से आप HTML, CSS, JavaScript, PHP, Python कई प्रकार की Programing Language आसानी से सिख सकते है। साथ Live Practice भी कर सकते है। यह Website programmers के लिए बहुत ही Useful है।
विजिट वेबसाइट: W3School
7TwoFoods
यदि आप अपने खाने पिन में विशेष ध्यान रखते है जैसे कब उन्हें कितना calories लेना है किस Food से कितना प्रोटीन, calories मिलेगा यह आप इस website के माध्यम से आसानी से पता कर सकते है | इसी के साथ ही आप यह Two Foods को Compare भी करता है और उनके calories, protein भी बता देता है।
विजिट वेबसाइट: TwoFoods
8Worldometers
इस समय यह वेबसाइट काफी लोगो के नजरो में है। इसका कारण इस पर लगातार सटीक और सही आ रहा कोरोना वायरस का अपडेट है। इस वेबसाइट से आप पूरे दुनिया में चल क्या रहा उसे लाइव देख सकते है ! यहाँ पर आपको दुनिया की आबादी, कितने बच्चे इस साल जन्म लिए, कितने किताबें इस साल पब्लिश हुयी। इसी के साथ आपको बहुत कुछ देखने को मिलता है।
विजिट वेबसाइट: Worldometers
9Bitly
यह बहुत ही प्रसिद्ध website है। यह website You tubers, Bloggers के लिए Useful Website है क्योंकि यह Large link को short link में कन्वर्ट कर देता है। इसी के साथ इस वेबसाइट पर बहुत से अन्य विवरण देखने को मिलते है जैसे की कितने लोगो ने उस लिंक पर क्लिक किया, कहाँ से Click किया है , किस देश किस जगह से लिंक क्लिक हुआ सब कुछ बताता है।
विजिट वेबसाइट: Bitly
10इंटरनेट मैप
जिस प्रकार किसी देश का मैप होता है ठीक उसी प्रकार इंटरनेट का मैप भी इस दुनिया मे है। यहाँ पर आपको बहुत से छोटे और बड़े डोट्स दिखाई देते है । जो उस वेबसाइट की पोपुलरिटी के हिसाब से होता है । यहाँ पर आपको अलग – अलग वेबसाइट अलग – अलग और छोटे बड़े डोट्स मे देखने को मिलेंगे।
विजिट वेबसाइट: The Internet map
इसे भी पढ़े :