Best Video Calling App For Mobile Phone | विडियो कालिंग के लिये बेस्ट मोबाइल एप्स

0
271
best video calling apps
best video calling apps

Video Calling App :

Video Calling App : आज के समय में एंड्राइड mobile के लिए विभिन्न प्रकार के video calling , chating etc app बनी हुई है  हम आपको यहा पर कुछ बेस्ट video calling app के बारे में बता रहे है | जिनका उपयोग आप कर सकते है |

1. Tango :

Tango

Tango application पहले केवल meseging app थी कुछ समय पहले ही इसे modify किया गया है और video और voice calling दोनों में सुधार किया गया है यह app मुफ्त में high quality वाला video call provide करता है।

2. Skype :

skype free एंड्राइड video chat app है, जिसकी सहायता से हम free में video call कर सकते है यह एक cross platform tool है इस एप्लीकेशन को हमे मोबाइल और कंप्यूटर system पर भी चला सकते है  इसमें अधिकतम 25 लोगों के समूह में video call कर सकते हैं। इसमें एक मुफ्त टेक्स्ट, इमोटिकॉन्स, फोटो भेजना, चैट, वॉयस मैसेज आदि शामिल हैं।

skype

3. Google duo :

Google Duo Android सबसे अच्छा video call app है duo का interface बहुत ही simple है जो आसानी से समझ आ जाता है आप इसमें अपने mobile number से लॉग इन कर सकते है और आप अन्य users को तेज और विश्वसनीय वीडियो कॉल कर सकते हैं

"<yoastmark

4. Facebook messenger :

Facebook messenger
messenger

facebook messenger यह app facebook का ही एक part है यहा पर बड़ी संख्या में users इसका उपयोग करते है यह app सभी users के लिए अर्थात एंड्राइड और आई ओ एस दोनों के users को यह free में provide करवाता है इस app को हम किसी भी web browser की सहायता से facebook account में login कर उपयोग कर सकते है facebook messenger का user interface बहुत ही अच्छा है जो आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है इस app के द्वारा आप इसमें messages भेज सकते और video call भी कर सकते है

5. whatsapp :

whatsapp यह app भी facebook का ही एक part है यहा पर बहुत ही बड़ी संख्या में users इसका उपयोग करते है यह app सभी users के लिए अर्थात एंड्राइड और आई ओ एस दोनों के users को यह free में provide करवाता है whatsapp का user interface बहुत ही अच्छा है जो आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है इस app के द्वारा आप इसमें messages भेज सकते, Voice Call कर सकते है और video call भी कर सकते है |

whatsapp

6. Intagram :

instagram

Intagram यह app भी facebook का ही एक part है यहा पर बड़ी संख्या में users इसका उपयोग करते है यह app सभी users के लिए अर्थात एंड्राइड और आई ओ एस दोनों के users को यह free में provide करवाता है Intagram का user interface बहुत ही अच्छा है जो आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है इस app के द्वारा आप इसमें messages भेज सकते और video call भी कर सकते है |

इसे भी पढ़े :