Whatsaap पर स्वयं को Unblock कैसे करे ?
unblock self from whatsapp : यदि कोई आपको Whatsapp पर ब्लॉक कर देता है तो आपको परेशान होने की आवश्कता नहीं है। हम आपको इस पोस्ट में ऐसी कमाल की ट्रिक की बताएँगे जिसके माध्यम से आप Whatsapp पर स्वयं को unblock कर सकते है |
whatsapp पर आपको अपने किसी दोस्त या परिवार के किसी अन्य सदस्य ने बेवजह Block कर दिया है, तो आपको परेशान होने की आवश्कता नहीं । आज हम आपको यहां एक ऐसी कमाल की जानकारी दे रहे हैं, जिसका उपयोग करके आप स्वयं को unblock कर सकते हैं।
how to unblock self from whatsapp
दोस्तो आप ये steps फॉलो करके खुद को whatapp पर अनब्लॉक कर सकते है –
- सर्व प्रथम whatsaap (व्हाटसअप) को open करे |
- open करने के बाद whatsaap की setting में जाये |
- अब account पर Click करें account delete का option दिखाई देगा, आपको delete option पर click करना है (आप डिलीट करने से पहले अपने whatsaap के data backup जरूर ले क्योकि delete करने के बाद आपके messege नही आएंगे)
- अब अपने mobile phone से whatsaap को uninstall कर दीजिये|
- unsatll करने के बाद फोन को एक बार restart कर लीजिये |
- फोन के restart होने के बाद पर google playstore से whatsaap दोबारा download करे |
- download होने के बाद अपना अपने mobile Number जिससे block हुए थे उससे दोबारा account बनाकर whatsaap चालू करे लेवे |
- ऐसा करने के बाद आप देखेंगे कि जिसने आपको block किया है वो unblock हो गया है
इस तरह से आप किसी को भी बिना बताए whatsaap पर खुद को unblock कर सकते है
आशा करते है कि आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी और आपको इस पोस्ट द्वारा सही जानकारी मिली होगी। इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया और सुझाव comment करे।
इसे भी पढ़े :
- How to make video call using google meet | Google Meet का उपयोग कर कैसे करे विडियो कॉल
- 5 best photo editing sites online free | ऑनलाइन photo एडिटिंग के लिए 5 बेहतरीन वेबसाइट
- गूगल ने play store से हटाया आप भी हटाये इन 14 एंड्रॉयड एप को
- How to Convert Normal TV to Smart TV in Hindi | साधारण टीवी को Smart TV कैसे बनाएं ?
- how to text someone who blocked you on whatsapp | व्हाट्सएप पर ब्लॉक किए गए नंबर पर मैसेज कैसे भेजें