इन्स्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कैसे करे :
how to delete instagram : सोशल नेटवर्किंग साईट instagram का उपयोग भारत में बहुत अधिक मात्रा में किया जा रहा है भारत में तकरीबन instagram के 19 करोड़ उपयोगकर्ता है लेकिन हाल ही के कुछ दिनों में instagram के सर्वर डाउन होने की समस्या आ रही है साथ ही इस प्लेटफार्म पर भी डाटा लीक होने की खबरे आती रहती है इस कारण से instagram एक सुरक्षित सोशल नेटवर्किंग साईट नही रह गई है तो इस स्थिति में आपका Account भी instagram पर है और आप अपना Account instagram से डिलीट करना चाहते है तो निम्न प्रोसेस को अपना सकते है…
how to delete instagram account:
instagram account को delete करने के दो तरीके है जो कि इस प्रकार है:
- temporarily disable instagram account
- permanently deleted instagram account
how to deactivate instagram account / temporarily disable instagram account:
जब आप इस प्रक्रिया को अपनाते है तो आपका अकाउंट कुछ समय के लिए डिसेबल हो जायेगा इस स्थिति में आपका अकाउंट , आपकी प्रोफाइल , कमेंट, फोटोज और लाइक्स आदि कुछ समय के लिए हिडन हो जायेंगे जब तक की आप अकाउंट को फिर से रिएक्टिव नही कर लेते है अकाउंट को टेम्परेरी इस प्रकार डिसेबल कर सकते है:
- सबसे पहले Instagram.com पर जाये |
- वहां पर अपने UserID और Password से अकाउंट को Login करे|
- अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करे |
- वहां पर आप अपनी profile देख सकते है उसी के निचे Edit Profile Button दिखाई देगा उस पर क्लिक करे |
- निचे की और Scroll करे Temporarily disable my account button पर क्लिक करे |
- उसके बाद Select box से एक option choose करना कि आप अपना अकाउंट क्यों डिसेबल कर रहे हो जिसके बाद आपको अपना पासवर्ड इंटर करना है अकाउंट डिसेबल का आप्शन तब तक दिखता है जब तक कि आप Select box से एक option choose नही कर लेते है और पासवर्ड को इंटर नही कर देते है|
- उसके बाद Temporarily Disable Account पर क्लिक करे |
उपरोक्त प्रकिया का उपयोग करके आप अपना अकाउंट कुछ समय के लिए डिसेबल कर सकते है|
permanently deleted instagram account:
जब आप इस प्रक्रिया को अपनाते है तो आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा इस स्थिति में आपका अकाउंट, आपकी प्रोफाइल , कमेंट, फोटोज, फोलोवर्स और लाइक्स आदि हमेशा के लिए रिमूव हो जायेंगे एक बार अकाउंट रिमूव होंने के बाद फिर से उसी UserName से नया अकाउंट बना सकते है यदि अन्य यूजर ने वह UserName नही लिया है
अकाउंट को permanently deleted करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:
- mobile browser या computer से Delete Your Account पेज पर जाएं।
- यदि आप web Instagram में लॉग इन नहीं हैं, तो आपको पहले लॉग इन करने के लिए कहा जाएगा। आप Instagram application के माध्यम से अपना अकाउंट डिलीट नहीं सकते हो|
- ड्रॉप डाउन मेनू से एक विकल्प चुनें कि आप अपना खाता क्यों delete कर रहे हैं? और अपना पासवर्ड इंटर करें।
- ड्रॉप डाउन मेनू से एक विकल्प चुनने के बाद ही आपके खाते को स्थायी रूप से हटाने का विकल्प दिखाई देगा।
- Permanently delete my account पर क्लिक करें।
उपरोक्त प्रकिया का उपयोग करके आप अपने अकाउंट को Permanently delete कर सकते है|
इसे भी पढ़े :