How To Know Fake Facebook account : फेसबुक में फेक अकाउंट की जाच केसे करे। Facebook पर आज fake accounts कि संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं। हलाकि बहुत सारे fake accounts को फेसबुक ने अभी कुछ समय पहले डिलीट कर दिया हैं और अभी भी facebook द्वारा फेक अकाउंट की पहचान कर उसे डिलीट किया जा रहा है।
How To Know Fake Facebook account | कैसे पहचाने फेक फेसबुक अकाउंट को :
कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स की मदद से आज इस आर्टिकल में हम fake accounts की पहचान करने के बारे में जानेंगे सबसे पहले आप उसके Name और Profile Picture पर गौर कीजिए। कोई भी लड़का/लड्की अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर किसी अन्य फीमेल एक्टर्स या कुछ और फोटो नहीं लगाता है।
वह हमेशा अपने ही फोटो लगाएगा। ओर आप उसके पोस्ट के टॉपिक्स को देखकर भी अंदाजा/अनुमान लगा सकते हैं। और आप About में जाकर Gender को भी चेक कीजिए जिस्से आपको सही और गलत का अंदाजा लग जाएगा। आप चैटिंग करते समय भी उसका सही अनुमान लगा सकते हैं। जैसे- जाती है को जाता है,करती है को करता ही आदि वह कभी भी गलती से यह मिस्टेक कर सकता है तब आप उसे पकड़ सकते हैं। और कोई fake account कम समय के लिए ही ऑनलाइन होगा। इन छोटे-छोटे तरीकों कि मदद से आप किसी fake account का पता आसानी से लगा सकते हैं
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए|
इसे भी पढ़े :
- how to Download Facebook Video | फेसबुक से विडियो कैसे डाउनलोड करें
- How to Delete Facebook Account ? | Facebook Account कैसे Delete है ?
- पुराना कंप्यूटर खरीदने से पहले ध्यान रखे ये बातें | कैसे पता करे कंप्यूटर कितना पुराना है ?
- Top 5 Budget Mobile Phones of 2020 | वर्ष 2020 के पांच सबसे कम बजट वाले मोबाइल फोन