ऑनलाइन photo एडिटिंग
5 best photo editing sites : नमस्कार दोस्तों कैसे है आप स्वागत है आपका technology tips पर आज हम इस पोस्ट में आपको बताएँगे Online Photo Editing कैसे करते हैं। वो भी बिना किसी software को इंस्टाल किये..
जैसा कि आप सब जानते ही होंगे किसी भी photo को edit करने के लिए हमें हमरे कंप्यूटर या मोबाइल में software आवश्कता होती है मोबाइल फ़ोन के लिए अलग से कोई Software / Application और computer / pc के लिए अलग software install करने होते हैं लेकिन इस सब पीछे छोड़कर आज हम आपको बताएँगे online photo editing ( ऑनलाइन photo एडिटिंग ) करना जिसके लिए बिना कोई App और Software के Install किए हम कोई भी photo को बहुत ही आकर्षक ढंग के साथ Edit कर सकते हैं। वैसे तो वर्तमान में online photo editing बहुत प्रचलित हो चुका है तो चलिए हम आपको बताते है कुछ ऐसी websites के बारे में जिनका उपयोग कर आप बहुत ही आसानी से online photo edit कर सकते हैं
5 best photo editing sites online free
photo editing की list में पहली website आती है photofunia.com यह बहुत शानदार वेबसाइट है इसकी सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसके frames photo funia में हमें जो photo frame देखने को मिलते हैं वह कहीं और नहीं देखने को मिलते हैं तथा इसे उपयोग करना बहुत ही आसान है आपको बस अपनी photo को upload करना होता है सिर्फ एक ही click में आपकी photo edit हो जाएगी फिर आप उसे whatsapp, facebook , Instagram आदि प्लेटफार्म पर आसानी से share कर सकते हो । यही यही आपको photo funia का मोबाइल App भी Play Store पर मिल जाएगा जो फ्री बिलकुल Free है आप इसे यूज कर सकते है |
2Pixlr.com : Photo editor online
एक photo edit करने के लिए जितने भी आवश्यक टूल्स की आवश्कता होती है वह सभी टूल आपको इस वेबसाइट में मिल जायेंगे, इसमें एडिटर का एक अलग सेक्शन दिया है जिसकी सहायता हम photo को एडिट करते हैं। इसको उपयोग करते समय आपको बिल्कुल भी नहीं लगेगा कि आप ऑनलाइन photo editing कर रहे हैं बिल्कुल एक सॉफ्टवेयर की फीलिंग मिलती है। इसका इंटरफेस बहुत ही अच्छा है और इसके सभी टूल हम बहुत आसानी से उपयोग कर सकते हैं |
यदि आपको Photoshop का उपयोग करना आता है लेकिन आपके कंप्यूटर या लैपटॉप पर Photoshop Install नहीं है ऐसी परिस्थिति में आप इस वेबसाइट का उपयोग कर सकते है यह बिल्कुल फोटोशॉप का कॉपी है वह भी ऑनलाइन। इसमें लगभग Photoshop के सभी Tools मिल जाते हैं और फिल्टर भी तो फोटोशॉप उपयोग करने वाले यूजर भी एक बार ऑनलाइन भी ट्राई करके देख सकते हैं।
यह वेबसाइट कुछ अलग है इसमें कुछ अलग तरीके के option मिलते हैं जिसमें सबसे अच्छा option है Taxt और Picture Collage अगर आपको किसी photo पर सिर्फ Taxt लिखना है तो यह आपके लिए बहुत बढ़ि अच्छा है इसमें अलग-अलग तरीके बेहतरीन Font, Color style मिल जाते हैं। तथा Picture collage भी अच्छा तरीके से होता है User Interface बहुत Simple है कोई भी इसे आसानी से यूज़ कर सकता है।
Pizap.com भी एक इंटरेस्टिंग वेबसाइट है इसमें हमें Youtube के लिए thumbnails Photos, Facebook के लिए Cover Photos बनाने का ऑप्शन मिल जाता है इसमें Taxt और Collage का Option भी मिल जाता है इसके अतिरिक्त भी बहुत सारे फीचर्स आपको इसमें मिल जाते हैं
दोस्तों आशा करते है कि आपको यह पोस्ट online photo editing के लिए 5 बेहतरीन वेबसाइट” पसंद आयी होगी। तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ whatsapp group, facebook पर पर जरूर शेयर कीजिए। यदि आपको इनको उपयोग करने में अगर कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।