Aadhaar Card में लगाना चाहते हैं मनपसंद फोटो तो ऐसे करें अपनी फोटो अपडेट
Aadhaar Card Update : भारत में आधार कार्ड हर व्यक्ति की पहचान है लेकिन अधिकतर लोगों का आधार कार्ड में लगा फोटो सही तरीके से प्रिंट नहीं होता | और यही कारण रहता है कि आधार कार्ड में लगी खराब फोटो को अधिकतर लोग छिपाते रहते है | इसके अतिरिक्त ज्यादा ही खराब फोटो होने पर पहचान की परेशानी भी सामने आती है | ऐसे में यदि आपकी फोटो भी आधार कार्ड में अच्छी नहीं दिखाई देती है तो आप घर से ही update कर सकते है |
समय समय पर Aadhaar Card Update करवाइये :
भारत की प्रत्येक नागरिक को अपना आधार कार्ड समय-समय पर अपडेट करवाते रहना चाहिए, आधार कार्ड में हमारी पर्सनल जानकारी होती है जैसे की नाम, पता, मोबाइल नंबर, फोटो के साथ हमारी बायोमेट्रिक जानकारी आदि | ये सभी जानकारी अगर सही नहीं होगी तो किसी भी आधार वेरिफिकेशन में समस्या आ सकती है, इसी लिए आधार कार्ड को समय – समय पर अपडेट करना चाहिए | यदि आप भी आधार कार्ड में घर बैठे अपना फोटो अपडेट करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है यहाँ हम आपको दो तरीके बताएँगे जिसके माध्यम से आप अपना Aadhaar Card Update कर सकते हैं……
पहला तरीका : आधार कार्ड केंद्र में जाकर
- सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट को open करें |
- Get Aadhaar में आधार नामांकन/अपडेट फॉर्म को download करें |
- अब डाउनलोड किये हुए फॉर्म को सही से भरने के बाद आधार नामांकन केंद्र में जाकर जमा कर दें |
- आधार कार्ड केंद्र पर आपको बायोमेट्रिक जानकारी जैसे फोटो, फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन को फिर कैप्चर करवाना होगा |
- इतना सब करने के बाद आधार डिटेल्स अपडेट हो जाएगी.
दूसरा तरीका: POST के माध्यम से
- सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट को open करें |
- Get Aadhaar में आधार नामांकन/अपडेट फॉर्म को download करें |
- नामांकन/अपडेट फॉर्म में पूछी गईं सभी जानकारियों को भर दें.
- UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय के नाम से आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए एक पत्र लिख देवे.
- लिखे गये पत्र के साथ अपने स्वंम का प्रमाणित फोटो साइन करके अटैच कर दें |
- नामांकन/अपडेट फॉर्म और पत्र दोनों को UIDAI के कार्यालय का पता लिखकर पोस्ट कर दें |
- दो सप्ताह के अन्दर नई फोटोग्राफ के साथ आपको आपका नया आधार कार्ड मिल जाएगा |
Click here To Download Aadhaar Enrolment Correction Form
इसे भी पढ़े :
- Online Transfer Vehicle Registration | online वाहन रजिस्ट्रेशन कैसे ट्रांसफर करवाएँ ?
- How To Pay Online Income Tax In Hindi | कैसे करें ऑनलाइन इनकम टैक्स PAY ?
- How to apply Passport online in Hindi | कैसे करें पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन