how to enable Hinglish Spelling Check in Chrome Browser | Chrome Browser में Hinglish Spelling Check कैसे on करें

0
1339
how to enable Hinglish Spelling Check in Chrome Browser
how to enable Hinglish Spelling Check in Chrome Browser

Google Chrome Spelling Mistake :

Hinglish Spelling Check  : जब हम कुछ type करते है, spelling mistake तो हो ही जाती है, English या Hindi की तो जैसे ही हम कोई spelling mistake करते है तो हम right click करके spelling सही कर लेते है अगर बात करे Hinglish की तो spelling mistake सही करना easy नहीं होता है ।

Internet के इस युग में ज्यादातर Hinglish का use करते है । Whatsapp और Facebook जैसे Social Platform पर भी देख सकते है जिस पर Hinglish में post publish होती है।

online spelling mistake google search
online spelling mistake google search

Hinglish में जब हम type करते है तो चाहते है कि Hinglish में भी कोई spelling mismate न हो Hinglish की spelling mistake को दूर करने के लिए हम google crome का सहारा ले सकते है, जिसके लिए हमें Google की Auto correct Spelling Mistake की जो technology है उसे Google Chrome Browser में भी On करना होगा, जिस तरह Google सर्च में Spelling Mistake पकड़ में आ जाती है वैसे ही हम Chrome में कुछ भी type करने पर type किये हुए word के निचे रेड लाइन आ जाएगी।

यदि आप इस Setting को कर लेते है तो यह केवल Hinglish ही नही बल्कि Google जीतने भाषाओं को जानता है उन सभी भाषा को समझकर आपको Correct करने के लिए दिखाता है | Google Crome में इस feature को Enable करने के लिए निम्न Steps Follow करें …

Chrome Browser में Hinglish Spelling Check on करने की Steps :

Step 1:
Chrome browser की settings में जाते है उसके लिए ऊपर three dots पर click करेंगे setting पर क्लिक करे।

google setting option
google setting option

Step 2:
Advance पर click करके language के option पर click करे।

google language option
google language option

Step 3:
इसमे आप पहले Spell Check को On करें उसके बाद आप Enhanced Spell Check को Select करें l

google spelling check option
google spelling check option

इस प्रकार आप google chrome के माध्यम से Hinglish Spelling Check कर सकते है |

इसे भी पढ़े :