how to find lost mobile using IMEI number | IMEI नंबर से चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे

0
1031
how to find lost mobile

Find Lost Mobile : वर्तमान में लगभग सभी लोगों के पास स्मार्टफोन हैं तथा मोबाइल आपकी की जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है लेकिन यदि आपका मोबाइल गुम हो जाये या चोरी हो चला जाये तो आपको बड़ी तकलीफ और परेशानी होती है और अपने मोबाइल खोजना एक बड़ा काम हो जाता है लेकिन हमें पता होना चाहिए कि हम अपने मोबाइल के IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) की मदद से अपना खोया हुआ मोबाइल वापस पा सकते है। तो चलिये जानते हैं कैसे…

चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे :

IMEI नंबर के माध्यम से मोबाइल को खोजने का सबसे आसान रास्ता mobile app है, जो plystore पर IMEI Phone Tracker के नाम से उपलब्ध है। इस app में आप अपने मोबाइल के IMEI नंबर को डालकर उसे ट्रैक कर सकते हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि यदि आपके मोबाइल में सिम कार्ड, इंटरनेट ऐक्सेस एवं जीपीएस लोकेशन भी नहीं होगा तब भी आप इस ट्रिक से अपने मोबाइल को खोज सकते हैं। (find lost mobile)

IMEI नंबर आपको मोबाइल के बॉक्स पर मिल जाएगा। यह आपको मोबाइल बॉक्स पर लगे मॉडल नंबर और सीरियल नंबर वाले स्टिकर के पास मिलेगा। IMEI नंबर 15 अंकों का होगा |

इस app को उपयोग करने के लिए किसी अन्य मोबाइल पर google play store से फ्री में IMEI Phone Tracker app को install करना होगा। app को मोबाइल में install करने के बाद आपको IMEI डालकर सर्च पर Cllick करना होगा। इसके बाद आपके खोये हुए फोन की लोकेशन आपको एक मैसेज के जरिए मिल जाएगी।

इसे भी पढ़े :