ट्विटर अकाउंट को डिलीट कैसे करे / deactivate twitter:
how to delete twitter account : twitter एक अत्यंत लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साईट है जिसका उपयोग बड़े बड़े राजनेताओ, उद्योगपतिओ और हिंदी सिनेमा जगत की हस्तियों के द्वारा किया जाता है जैसे नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, मुकेश अम्बानी आदि अपने विचार इस पर रखते है भारत में तकरीबन twitter के 2 करोड़ उपयोगकर्ता है यदि आपका Account भी twitter पर है और आप अपना twitter Account डिलीट करना चाहते है तो निम्न प्रोसेस को अपना सकते है…
how to delete twitter account:
- सबसे पहले twitter.com पर जाये|
- अपने User Name और Password से अकाउंट Login करे |
- अकाउंट Login करने के बाद more option पर क्लिक करे |
- जहाँ एक पॉप उप दिखाई देगा उसमे से Setting and Privacy आप्शन को सेलेक्ट करे |
- Setting and Privacy आप्शन को सेलेक्ट करने पर Your Account में Deactivate your account option दिखाई देगा |
- Deactivate your account option पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज दिखाई देगा जिसमे यह बताया जाता है कि account Deactivate होने पर क्या क्या होगा |
- उसके बाद Deactivate @UserName बटन पर क्लिक करे जैसे ही इस बटन पर क्लिक करते है आपके सामने एक पॉप उप बॉक्स ओपन होगा जिसमे आपका पासवर्ड पुछा जायेगा पासवर्ड इंटर करने के बाद एक बार फिर से पासवर्ड इंटर करना पड़ेगा |
- दोबारा पासवर्ड इंटर करने के बाद Deactivate account बटन पर क्लिक करे|
अगर आप अकाउंट Deactivate होने के 30 दिन अंदर अकाउंट को एक्टिव नही करते है तो आपका अकाउंट हमेशा के लिए delete हो जायेगा|
उपरोक्त प्रकिया का उपयोग करके आप अपना अकाउंट डिलीट कर सकते है|
इसे भी पढ़े :