How To Protect Mobile From Hanging | एंड्राइड फ़ोन को हैंग होने से कैसे बचाए

0
681
mobile phone hanging

Check your mobile RAM (Mobile RAM की जाँच करें) :

Protect Mobile Hanging : हमारे मोबाइल फ़ोन कि Speed RAM पर निर्भर करती है, अधिकतर मोबाइल की रैम पर पर्याप्त जगह न होने पर स्मार्टफोन leg व hang होते है। तथा हमें जब भी कोई app या गेम डाउनलोड करते समय RAM का विशेष ध्यान रखना चाहिए व बड़ी एप्लीकेशन को डाउनलोड नहि करना चाहिए । हमारे mobile में कम RAM होने के व mobile में space ना होने के कारण mobile hang होता है |

mobile ram

Task manager :

Protect Mobile Hanging  : Task Manager में जाकर वह सारी एप्लीकेशन को बंद कर दे जो काम की नही है व बिना वजह से space ले रही है । आप store से window users के लिए task manager download कर सकते है ।

Task manager

Dont use live wallpaper (Live wallpaper नही लगाये) :

Protect Mobile Hanging  : Mobile phone को hang या leg होने से बचाने के लिए कभी भी live wallpaper या animated picture ना रखे क्युकी यह सीधा RAM पर प्रभाव डालता है जिससे mobile hang होता है अधिकतर हमें हमारे mobile फ़ोन में normal wallpaper या default wallpaper रखना चाहिए जिससे RAM पर ज्यादा प्रभाव नही पड़ेगा ।

Live wallpaper

Don’t use multiple app (एक समय पर multiple app ना चलाये) :

Protect Mobile Hanging  : आज के समय में हर कोई एक समय पर या एक साथ कई app को ओपन के लेते है जिसका सीधा प्रभाव हमारे mobile RAM पर पड़ता है जिससे हमारा फ़ोन सही से कम नही कर पता है और स्लो हॉप जाता है या hang हो जाता है इसलिए हमें कई ऐप चलाने से बचना चाहिए विशेषतर कम mobile RAM वाले mobile में एक ही समय में multiple app नही चलाएं।

Multiple app

Don’t store large data (ज्यादा डाटा store करने से बचे ) :

Protect Mobile Hanging  : आज के समय में mobile फ़ोन में बहुत सारा डाटा बिना कम के ही रखे रहता है जिससे हमारे mobile की स्टोरेज फुल हो जाती है जिससे हमारा फ़ोन स्लो या hang होने लगता है internal storage में बिना कम की images , musics , video etc को नही रखना चाहिए इन्हें समय समय पर clean कर देना चाहिए |

full storage

इसे भी पढ़े :