Best Offline Dictionary App For Android | एंड्रॉयड के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑफ़लाइन शब्दकोश ऐप

0
695
android offline dictionary

Dictionary.com :

dictionary com

Offline Dictionary App : Dictionary.com app एंड्राइड के लिए सबसे अच्छा app है यह app English के लिए बनाया गया है, यह एक ऑफलाइन app है इस app में आपको प्रतिदिन ‘word of the day’ आता है जिसमे प्रतिदिन एक word मिलता है | इस app में आप क्विज़ भी खेल सकते है जिसमे खेल से आपका ज्ञान बढेगा इसके आलावा आपको मेडिकल, स्लेंग डिक्शनरी के साथ साथ और भी विभिन्न प्रकार की विशेषताये मिलती है साथ ही ऑडियो उच्चारण भी हैं, इस app में लगभग 100000 परिभाषा है जिससे पड़ने में दिक्कत नही आती है |

English Dictionary – Offline :

english dictionary

Offline Dictionary App : English dictionary – offline जेसे की हमे इसके नाम से ही पता चल रहा है की यह एक offline dictionary app है तथा यह एक OCR tool है जिसकी सहायता से किसी word को टाइप करने के बजाय कैमरे की सहायता से उस word को सरल बना सकते है यह app भी हमें प्रतिदिन new word देता है। “English dictionary – offline android user को ही free में उपलब्ध करवाता है |

Arcus Dictionary :

arcus dictionary

Offline Dictionary App : Arcus Dictionary app को google play store से आसानी से व् free में डाउनलोड कर सकते है तथा यह सभी mobile version में use किया जा सकता है, Arcus dictionary app में हम offline भी word search कर सकते है इसका ऑफ़लाइन डेटाबेस है 160000 से ज्यादा word मिल जायेगे , और इसके उन word के लिए परिभाषा , पर्यायवाची word भी मिल जाते है

TheFreeDictionary.com :

thefreedictionary

एक और TheFreeDictionary.com app है जिसकी सहायता से हम word मीनिंग पता कर सकते है TheFreeDictionary.com भी Dictionary.com के समान ही है तथा हम इसमें आसानी से offline भी use कर सकते है इसमें भी अन्य dictionary के समान बहुत सारे word रखे हुए है और यह एप्लिकेशन “word of the day ” भी देता है अन्य app के समान तथा TheFreeDictionary.com में चिकित्सा, कानूनी, वित्तीय, और आदि प्रकार के अन्य क्षेत्र के शब्दकोश भी हैं। एंड्राइड में हम इसे free में डाउनलोड कर सकते है|

English Hindi Dictionary :

english hindi dictionary

Offline Dictionary App : English hindi dictionary app को हम बिना internet के भी उपयोग में ला सकते है यह हमे दोनों भाषाओं में हिंदी व् इंग्लिश में word की meaning बताता है इस app में हमे माइक पर क्लिक करते है तो हमे उस app से word जो लिखा हुआ रहता है उसको पढ़ सकता है तथा इस app में क्रॉसवर्ड, स्क्रैबल और ज्यादा जैसे सीखने के खेल उपलब्ध करवाता है।इस app में हम किसी app या word के संदर्भ में कमेंट भी कर सकते है|

इसे भी पढ़े :