Top 10 Tips to Protect Your Computer From Viruses and Malware

0
228
Top 10 Tips to Protect Your Computer From Viruses and Malware

Top 10 Tips जिससे आपके Computer पर नहीं आयेंगे कभी Virus / how to Protect Your Computer From Viruses and Malware

Protect Your Computer From Viruses and Malware : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका technology tips पर इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी tips देंगे जिसका उपयोग कर आप अपने कंप्यूटर या लेपटोप को virus से सुरक्षित सकते हैं तो आइये देखते हैं क्या है वो टिप्स :

Top 10 Tips to Protect Your Computer From Viruses and Malware

1संभलकर सर्च करें हॉलीवुड/बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को :

यदि आप अपने पसंदीदा हॉलीवुड/बॉलीवुड सेलेब्रिटी की Search करते तो ध्यान रखे इससे आपके मोबाइल या कंप्यूटर में Virus आ सकते हैं | ये हम नहीं कह रहे है यह कहना है Intel Security Group का फेमस सेलेब्रिटीज के नाम के साथ कई बार मालवेयर और वायरस अटैच हो सकते हैं | Intel Security Group द्वारा  द इंटेल सेक्युरिटी मोस्ट डेंजरस सेलेब्रिटीज की लिस्ट जारी की थी | इनको सर्च करने पर कम्प्यूटर और लैपटॉप में 20 प्रतिशत से अधिक Virus आ गए थे | इनमें से फमेस सेलेब्रिटीज कैटी पेरी, ल्यूक ब्रायन, ब्रिटनी स्पीयर्स जैसे बड़े नाम शामिल हैं | इसलिए सेलेब्रिटीज के सीक्रेट फुटेज, कंट्रोवर्सीज पर Click करते समय ध्यान रखना आवश्यक है |

2Visit सिक्योर वेबसाइट :

जब भी आप कोई वेबसाइट विजिट करते है तो एक बार जरुर चेक कर ले की वो वेबसाइट सिक्योर है या नहीं इसके लिए एड्रेस बार में HTTPS के पहले लॉक लोगो अवश्य देख |

3Carefully use Cloud services :

वर्तमान में डाटा जिस का साइज़ का बढता जा रहा है जिसे स्टोर करने की लिए स्पेस की आवश्कता होती है, डाटा स्टोर करने का आज तारिक में सबसे अच्छा माध्यम क्लाउड सर्विस को माना गया है, क्युकि यहाँ स्टोर किये गये डाटा को आवश्कता पढ़ने पर कही use कर सकते है लेकिन वर्तमान में इस use जितना जादा बढ़ रहा है इससे वायरस आने का खतरा भी बढ़ रहा ही इस लिए जब आप क्लाउड सर्विस का यूज करें तो ध्यान रहें कि आपका डाटा Encryption मोड में हो.

4एडवांस्ड एंटीवायरस करे उपयोग :

जब हम डाटा को ट्रान्सफर करते है चाहे वो कंप्यूटर से मोबाइल में या कोई अन्य स्टोरेज डिवाइस में इस दोरान वायरस आने की सम्भावना बढ़ जाती है, इसकी रोकथाम के लिए आप अपने कंप्यूटर या लेपटोप में एडवांस एंटीवायरस इन्स्टॉल करके रखना चाहिए ताकि आपका कंप्यूटर या लेपटोप हमेसा वायरस सुरक्षित रहे |

5Online मूवीज या Song डाउनलोड करना :

इन्टरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट है जो आपको फ्री में मूवी और songs डाउनलोड करने की सुविधा देती है पर यहाँ से सबसे जादा वायरस हमारे कंप्यूटर या लेपटोप में आने की सम्भावना होती है ऐसी वेबसाइट से मीडिया डाउनलोड करने जितना हो सके बचे जहाँ तक हो सके तो ऑनलाइन भी फ्री के मूवी न देखे |

6प्रॉपर स्कैन कंप्यूटर / लेपटोप :

सिर्फ एंटीवायरस इंस्टाल करके बाद ही आपका कंप्यूटर या लेपटोप सिक्योर हो जायेगा ये आपकी गलतफेमि है, एंटीवायरस को इंस्टाल करने के बाद रेगुलर कंप्यूटर को स्कैन अकर्ण भी आवश्यक है और साथ ही एंटीवायरस को अपडेट रखना भी क्यों वर्तमान में रोज के नए नए वायरस बनते है यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपके कंप्यूटर की स्पीड कम होने लगती है और वो हैंग होंगे लगता है |

7update system and application software :

आपके कंप्यूटर या लेपटोप में इंस्टाल सॉफ्टवेर को समय समय पर अपडेट करते रहने चाहिए क्यों कि हो सकता है  न्यू updation में कोई security update हो , अपडेट करने से आप अपने कंप्यूटर को वायरस एंड मालवेर से सुरक्षित रख सकते है

8Ignore Fake Calls :

यदि आपके पास ऐसा कोई फोन कॉल आता है जिसमें फ़ोन करने वाला आपको कोई बड़ी कम्पनी जैसे की गूगल, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का अधिकारी बताकर आपके सिस्टम में समस्या बताते हुए कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड या अपडेट करने के लिए कहता है तो उसे सीधे-सीधे मना कर देना चाहिए | यदि आप ऐसे किसी भी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड या अपडेट कर लेते हैं तो आपका कंप्यूटर में वायरस आ सकते है और आपको समस्या का सामना करना पढ़ सकता है.

9Don’t Install Pirated software :

यदि आप कंप्यूटर में कोई सॉफ्टवेर इंस्टाल कर रहे तो ध्यान रखे की इंस्टाल किया जाने वाला सॉफ्टवेर ओरिजिनल हो यदि आप ऐसा कोई सॉफ्टवेर इंस्टाल करते है तो पायरेटेड हो तो हो सकता आपके कंप्यूटर में वायरस आ जाए और आपके कंप्यूटर की वोर्किंग को नुकसान पहुचाये |

10Don’t install creaked version of software :

यदि आप कंप्यूटर में कोई सॉफ्टवेर का creaked version इंस्टाल कर रहे तो ध्यान रखे आपको इस का बारी नुकसान उठाना पढ़ सकता है  क्यों कि सॉफ्टवेर के creaked version में काफी सारे वायरस आ सकते है |

तो ठीक है दोस्तों यह थी कुछ ऐसी  टिप्स जिसकी सहायता से आप अपने कंप्यूटर या लेपटोप को  virus से बचा सकते हैं यदि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और दोस्तों के साथ share करे.

इसे भी पढ़े :