How To Pay Online Income Tax In Hindi | कैसे करें ऑनलाइन इनकम टैक्स PAY ?

0
852
how to pay income tax
how to pay income tax

कैसे करें ऑनलाइन इनकम टैक्स PAY ?

Online Income Tax  : अगर आप इनकम टैक्स ऑनलाइन pay करना चाहते हैं तो आईये हम बताते है आसान तरीका, चलिये आइये देखेते है ऑनलाइन टैक्स pay करने की स्टेप्स…

इनकम टैक्स (Income Tax) pay करना हमारी जिम्मेदारी है, अगर आपकी वार्षिक आय सरकार द्वारा निर्धारित कि गयी टैक्स स्लैब के अंदर आती है, तो आपको टैक्स pay करना होगा।

इनकम टैक्स को अब ऑनलाइन pay करना आसान और सुविधाजनक हो गया है। यदि आप इनकम टैक्स ऑनलाइन pay करना चाहते हैं तो हमारी स्टेप्स को फॉलो करें।

How To Pay Online Income Tax Steps :

Step 1 : सबसे पहले अपने PC पर ‘https://www.tin-nsdl.com/’ पोर्टल पर जाए उसके बाद Services सेक्शन पर Click करें |

online income tax pay in hindi

Step 2 :  इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू ओपन होगा उसमे e-payment के लिए Pay Taxes Online का ऑप्शन को Select करें |

e-payment - pay taxes online
e-payment – pay taxes online

Step 3 : अब अपनी की आवश्यकता के अनुसार विभिन्न विकल्प में से उचित विकल्प चुने ITNS 280, ITNS 281,

ITNS 282, ITNS 283, ITNS 284 या फॉर्म 26 डिमांड पेमेंट (प्रॉपर्टी की बिक्री के लिए सिर्फ TDS) |

e-Payment of Taxes
e-Payment of Taxes

Step 4 : अब अपनी आवश्यकता के अनुसार PAN/TAN (जरूरत के हिसाब से) और अन्य जरूरी चालान डीटेल्स भरें।

नाम, एड्रेस और बैंक का नाम दें जिसके माध्यम से payment की जा सके और फिर Submit कर दें।

tax information
tax information

Step 5 : चालान को सबमिट करने के बाद टैक्सपेयर के नाम के साथ एक कन्फर्मेशन मेसेज दिखेगा।

Steps 6 :  इसके बाद आप उस बैंक के नेट-बैंकिंग पोर्टल पर चले जाएंगे, जिसे आपने सिलेक्ट किया है।

Step  7 :  अब आप नेटबैंकिंग के माध्यम से पेमेंट डीटेल्स एंटर करें और पेमेंट करें।

Step  8 : पेमेंट सफल होने के पश्यात वेबसाइट पर CIN के साथ वेबसाइट एक चालान,

पेमेंट डीटेल और बैंक का नाम जारी करेगी।

 

इस प्रकार आप अपना टैक्स ऑनलाइन pay कर सकते है बड़ी आसानी से धन्यवाद |

इसे भी पढ़े :