What is NPA ? NPA क्या होता है|
What is NON-PERFORMING ASSET: आपने अभी NPA Kya Hai इसके बारे में बहुत सुना होगा पर इसके बारे में आपको समझ नही आ रहा होंगा। कीWhat is NPA ? NPA क्या होता है| तो दोस्तो इस आर्टिकल में मे आपको इसके बारे में सरल एव सम्पूर्ण जानकारी देंगे |
दोस्तो NPA को आप bad loan भी कह सकते है यानी की ऐसे loan जिनसे बैंक को नुकसान भुगतना पड़ता है ओर लाभ नहि होत है। इससे बैंक पर बुरा प्रभाव पड़ता है और बैंक बैलेंस सीट भी डगमगा जाती है
What is NON-PERFORMING ASSET (NPA क्या है)
What is NON-PERFORMING ASSET: NPA को अंग्रेजी में NON-PERFORMING ASSET कहते हे यानी कि ऐसे LOAN जो GROW नही कर
रहे है। NPA को हिंदी में गैर निष्पादित सम्पति कहते है।
- बैंक का रिणि अपनी EMI का भुगतान अगर 3 महीने तक नही कर पाता है तो बेंक उसके LOAN ACCOUNT
को NPA घोषित कर देति है मतलब वह ACCOUNT अब बैंक के किये लाभप्राद नही है - बैंक को NPA ACCOUNT RBI के नियमानुसार अलग रखना होता है जिससे बैंक पर बुरा प्रभाव नही पड़ता और बैंक की साखा बनी रहती हे।
- यदि आपके ACCOUNT को बेंक द्वारा NPA घोषित कर दिया गया है तो आपको आगामी LOAN लेने में
मुशिबतो का सामना भी करना पड़ सकता है। - भारतीय आकड़ो की बात करे तो फ़रवरी 2020 तक बैंको का NPA लगभग 7 लाख करोड़ तक है जो काफी चिंता का विषय है।
- और अभी दुनिया भर मे चल रही कोरोना माहामारी कि वजह से NPA बढ़ने की चिंता भी जताई जा रही है।
नोट :- NPA का अर्थ यह कतई नही है कि LOAN धारक के LOAN की राशि माफ कर दि गई है। यह सिर्फ बैंक
अपनी साखा बनाये रखने के लिए करती है।
इसे भी पढ़े :
- how to find lost mobile using IMEI number | IMEI नंबर से चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे
- Money Transferred To Wrong Account Number | गलती से दूसरे के अकाउंट में भेज दिया पैसा वापस कैसे मिलेगा ?
- How to use Paytm App | पेटिएम एप को कैसे उपयोग करें
- How To Use BHIM App | भीम एप को कैसे उपयोग करें
- How to Online Report Against Cyber Crime | साइबर अपराध की रिपोर्ट ऑनलाइन कैसे करे