Safest Web Browser :
Top Most Safest Web Browser : आख़िर कौन सा web Browser safe है एंड्राइड, लैपटॉप और PC के लिए? आपको कौन सा browser इस्तमाल करना चहिए? जैसा की आप को पता है इंटरनेट आज के समय में कितना जरूरी है और आपको इंटरनेट यूज़ करने के लिए आपके एंड्राइड या लैपटॉप में web Browser होना चहिए तो चलिए जानते है sabse safe browser konsa hai –
Mozilla Firefox :
यदि कोई ब्राउज़र उपयोग करते है तो यही नाम आता है फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र के डेवेलपर , mozilla ने software का use करने के लिए एक reliable व easy के साथ इसे चलने में किसी भी प्रकार की परेशानी नही होती है
यह browser सेफ browser है। यहopen source और फास है , तथा इस browser को चलने के लिए अन्य resources की आवश्यकता नही होती है , किन्तु यह हमे फिंगरप्रिंट ट्रैकिंग आदि की सुविधा देता है ।
mozilla firefox क्रोमे की तुलना में कम cpu का use करता है ,तथा यह सबसे बड़ा अंतर है । फिर भी यह browser क्रोमे की तुलना में स्लो चलता है इसमें अभी भी इसकी स्पीड बदने के लिए कोशिश जरी है
जेसा की हमने खा है की यह browser सेफ है तथा यह हमारा डाटा store नही करता है व इसमें हमें कम विज्ञापन दिखते है इसमें update आतेर्हते है
जिससे की user की security प्रदान की जा सके।और यदि आपको इसमें और सुविधा चाहिए तो आप plugin use कर सकते है । इसकी आधिकारिक साइट यह है यहा से आप इसे डाउनलोड कर सकते है : https://www.mozilla.org/en-US/firefox/new/
Chromium Browser :
Google ने इसे 2008 में क्रोमियम project release किया था , इसकी सहायता से डेवलपर अन्य browser बना सकते है । तब ही google chrome को इसकी ही डिजाईन के आधार पर इसे बनाया गया था ।
जेसे की हर चीज को अच्छे और गलत दोनों तरीको से use कर सकते है उसी तरह ही इस browser को सही व गलत तरीके से use किया जाता है जिसके करना क्रोमियम इंस्टालर browser को डाउनलोड करना मुश्किल है ,तथा यह एक संग्रह के रूप में है ।
पूरी इंस्टॉलेशन प्रोसेस में आर्काइव को सही निर्देशिका में unpack करना है, जो आसान है इसका portable version भी आसानी से मिल जाता है इसकी मुख्य विशेषताएं speed security और reliability हैं।
यह क्रोम है जो क्रोमियम की तरह दीखता है इसमें default से Adobe flash नहीं है । इसमें आपको new assembly download करनी पड़ेगी या क्रोमियम को update करना पड़ेगा जिसमें थर्ड पार्टी फाइल का use करना पड़ेगा ।
इस browser का interface सरल है आसानी से use किया जा सकता है क्रोम व क्रोमियम सामान हो परन्तु क्रोम ज्यादा अच्छा माना जाता है|
Google chromium को अपनी सुविधा के अनुसार modify किया जा सकता है।यहा ध्यान देने वाली बात यह है की डेवलपर्स कार्यक्षमताको अच्छी बनाने के साथ वेब ब्राउज़र बनाते हैं, ओपन source का use नकली search इंजन बनाने में किया जाता है ।
इसमें security एक्सपर्ट यह बताते है की क्रोमियम ब्राउज़रों से जो browser बनाते है उसम वायरस रहता है सिक्योर browser उपयोग करने के लिए निम्न नाम है : चूमरियम, ईफास्ट, क्रोमोडो, कोमेटा , टेस्ला इत्यादि । इसकी आधिकारिक साइट यह है यहा से आप इसे डाउनलोड कर सकते है : https://www.chromium.org/Home
Brave Browser :
Brave browser ज्यादा popular नही है । brave browse की कार्यक्षमता high level security , users के लिए internet security आदि सुविधा प्रदान करते है ।
ब्रेंडन ईच जिन्होंने जावास्क्रिप्ट बनायीं थी वह भी मोज़िला संस्थापकों में गिना जाता है तथा बहादुर ब्राउज़र को फ़ायरफ़ॉक्स डेवलपर develop किया और इसे release किया। brave एक browser है जो पहले confidentiality रखता है, navigation को fast रखता है। यह क्रोमियम की तरह ओपन सोर्स भी है ।
brave browser की विशेषता security system के उपयोग से high level का व्यू है। brave browser HTTP, HTTPS से रीडायरेक्ट करता है । brave browser को क्रोम और सफारी को ध्यान में रखकर बनाया गया है
जिसमे क्रिप्टोग्राफ़ी का उपयोग किया गया है। तथा Brave ब्राउज़र में built in Brave Rewards adblocker भी उपस्थित है brave browser काफी आसान है desktop version स्थिर है यह कुछ समय क्रोम से भी ज्यादा चलता है इसकी आधिकारिक साइट यह है यहा से आप इसे डाउनलोड कर सकते है https://brave.com/features/
Tor browser :
ब्राउज करने के आलव यह एक बहुतन सारे tools का package भी है यह न्रोव्सेर users की पहचान को hide करके रखता है व डाटा चोरी भी नही करता है तथा यह browser डार्क web में ज्यादा उपयोग किया जाता है
इसकी मदद से आप बुत सारी hide वेबसाइट पर जा सकते है ,इसका interface बहुत भी अच्छा है इसे आसानी से use कर सकते है तथा यह हमारी जानकारी को भी hide रखता है । टोर ट्रैफ़िक को virtual server से रूट करता है, इस कारण इसे track ट्रैक करना बहुत मुश्किल हो जाता है।
यह browser users की किसी भी जानकरी को track नही करता है और नहीं उसका डाटा store करके रखता है तथा यहा बुकमार्क भी नही बना सकते है व इसमें cookie भी नही बनती है इसकी आधिकारिक साइट यह है यहा से आप इसे डाउनलोड कर सकते है https://www.torproject.org/download
Google Chrome browser :
Google chrome जिसे क्रोम भी कहा जाता है यह Top Most Safest Web Browser है chrome browser ज्यादा हार्डवेयर सपोर्ट मांगता है तथा यह कम रिसोर्सेज में सही से वर्क भी नही करता हिया इसके लिए ज्यादा वर्क स्पेस की आवश्यकता होती है फिर भी इसे ज्यादा use किया जाता है
यह आपका डाटा बुकमार्क पासवर्ड आदि को google store करके रखता है इसे आप किसी भी device में login करके अपना कम क्र सकते है इसके लिए आप एक account भी बना सकते है । google क्रोम का interface बहुत ही सरल है ।
क्युकी Google ने इसे बनाया है व इसे सुरखित रखना google की जिम्मेदारी बनती है google chrome में बुहत साडी विशेषताये है जिसके कारण इसे ज्यादा उपयोग में लाया जाता है ।
इसमें आप account बना क्र इसका use क्र सकते हो व बिना account बनाये भी ।यह browser बहुत ज्यादा छपु का उपयोग करता है जिससे मेमोरी कम होने पर यह हमारे system को स्लो कर देता है इसकी आधिकारिक साइट यह है यहा से आप इसे डाउनलोड कर सकते है https://www.google.com/chrome/
Top Most Safest Web Browser के बाद इसे भी पढ़े :
- How to Delete Facebook Account ? | Facebook Account कैसे Delete है ?
- Best Android Security App | बेस्ट एंड्रॉइड सिक्योरिटी ऐप
- Computer Ki Kuch Tips and Trick | कंप्यूटर की कुछ टिप्स एवं ट्रिक्स
- How to Lock Files And Folder in Computer | कंप्यूटर में File And Folder Lock कैसे करें
- How to fast charge mobile | mobile फ़ास्ट चार्ज केसे करे