Best Android Security App | बेस्ट एंड्रॉइड सिक्योरिटी ऐप

2
1640
Android Security App

Android Security :

Best Android Security App : आज के समय में एंड्राइड mobile users के लिए security व antivirus रखना बहुत अनिवार्य हो गया है क्युकी आज के समय में स्मार्ट फ़ोन के साथ-साथ लोग भी स्मार्ट को गये है जो हमारे mobile का गलत उपयोग कर सकते है और हमें व हमारे mobile को हानी पंहुचा सकते है तो यहा पर हम निम्न apps का use कर सकते है

AppLock :

ApplockAppLock एप्लिकेशन को उपयोग बहुत आसन है।इस app को mobile को सिक्योर रखने के लिए व् unauthorized user के एक्सेस से बचाने के उपयोग में लाया जाता है इसमें आप SMS , Contacts , G-mail और किसी app को सिक्योर करना है वह भी इसकी सहायता से किया जा सकता है|

Find My Device :

Find my deviceFind my device app भी हमें हमारे mobile को सिक्योर बनाने कि सुविधा प्रदान करता है find my device बेहतरीन android device manager है जिसकी मदद से आप आपके mobile को जो कही दूर रखा है जिसे आप लॉक करना चाहते है तो इस app मे फैसिलिटी दी जाती है इसकी सहायता से आप अपने mobile को रिंग करने , फाइंड करने व lock कर सकते है ।यदि हमारा mobile lost हो जाता है तो यह एंड्राइड app आपको आपके mobile डाटा को delete करने की सुविधा प्रदान करता है व लॉक भी कर सकते है । यह app आज के समय में सभी एंड्राइड device में आता है |

Avast Mobile Security :

Avast mobile securityAvast एंड्राइड security के द्वारा आप अपने mobile को सिक्योर रख सकते है जिससे हमारे mobile में कोई हमारे app को या कोई लॉक तोड़ने की कोशिश करता है तो यह app हमे warn कर देता है avast एंड्राइड एक antivirus भी हमे free में उपलब्ध करवाता है । avast एंड्राइड किसी मैलवेयर को फाइंड आउट करने का rate 99.9% है व कुछ समय पहले इसकी rate 100% है

360 security :

360 security360 security एक बेस्ट एवं free app है जो हमारे mobile में इन्सटाल्ड apps , new apps , मेमोरी card, मैलवेयर ,viruses आदि को स्वतः ही स्कैन कर सकता है इस app के द्वारा हम unwanted टेक्स्ट्स और कॉल्स को बंद कर सकते है तथा app को प्रोटेक्ट व RAM को freeup कर देते है जिससे इसका performance बड जाता है

security master :

Security masterसभी mobile के security टूल्स नही आते है बुहत कम mobile ही है जिसमे security टूल्स आते है security master app के द्वारा हम हमारे mobile को सिक्योर रख सकते है व unauthorized users से बचा भी सकते है security master app में हमे antivirus , Applock , vpn और booster provide , junk management , battery saving provide किया जाता है

Best Android Security App के बाद इसे भी पढ़े :