how to create account on instagram | इन्स्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनाये
create account on instagram in hindi : वर्तमान समय में instagram सबसे ज्यादा popular social media platform है आज हर कोई इस social media platform से जुड़ना चाहता है इस platform से जुड़ने के लिए आपको मोबाइल एप्प या वेबसाइट के माध्यम से इस पर एक अकाउंट बनाना होगा तो आइये जानते है कि कैसे इन्स्टाग्राम पर अकाउंट (how to create account on instagram) बनाते है…
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Play-Store या App Store से Instagram App को Download करके Install करें|
- Instagram App को Install करने के बाद इसे Open करे| जहाँ आपको 2 Option दिखाई देंगे|
- Email id या Mobile Number से अकाउंट बनाये
- Facebook Account से Connect करे
यदि आपका पहले से facebook account है और आप उस Facebook Account से Connect करके Instagram को चलाना चाहते हैं. तो आप Facebook वाले Option पर Click करे| और यदि आप Facebook से अपना Account Connect नहीं करना चाहते है तो Email id या Mobile Number Option पर Click करके Instagram Account बना सकते हैं|
- इसके बाद आप अपना Mobile Number / Email Id Enter करे और Next Button पर Click करे|
- Next Step आपको अपना नाम और पासवर्ड Enter करना है और Continue Button पर Click करना है|
- अपनी Date of Birth Select करे और Next Button पर Click करे|
- Next Button पर Click करने पर आपको अपनी Profile Photo डालने के लिए Add a Photo Option दिखाई देगा जहाँ से आप अपनी कोई भी अपनी फोटो सेलेक्ट करके अपलोड कर सकते है और Next Button पर Click करना है|
- इसके बाद आप जिन्हें Follow करना चाहते हो उन्हें Follow करे|
इस प्रकार आप आसानी से Instagram पर नया Account बना सकते है|